आजमगढ़: जिले के एमपी/एमएलए कोर्ट नंबर 3 में वर्ष 2014 में थाना तरवां क्षेत्र (tarwan police station area) के एराकला में गोली मारकर मजदूर की हत्या और गैंगस्टर के मामले में बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की सोमवार को ऑनलाइन पेशी हुई. इस मुकदमे में जेल में बंद कुख्यात श्याम बाबू पासी को पुलिस सुरक्षा में एमपी/एमएलए कोर्ट में पेश किया गया. वहीं, अन्य सभी आरोपी वर्चुअली और व्यक्तिगत रूप में कोर्ट में पेश हुए.
अब अगली सुनवाई की तारीख 27 जून तय की गई. गौरतलब है कि, 6 फरवरी 2014 को तरवां थाना क्षेत्र के एराकला में सड़क निर्माण के दौरान बिहार निवासी एक मजदूर की गोली मारकर हत्या की गई थी. आरोप है कि मुख्तार अंसारी (mafia mukhtar ansari) ने साजिश रचकर अपने विपक्षी को फंसाने के लिए अपने ही खास के यहां काम कर रहे मजदूर की हत्या करवा दी थी.