उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़ का ये इलाका घोषित हुआ 'कोरोना हॉटस्पॉट', ड्रोन से की जा रही निगरानी - azamgarh police

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का मुबारकपुर का नयापुरा सिकठी मोहल्ला 'कोरोना हॉटस्पॉट' घोषित कर दिया गया है. इस मोहल्ले में अब ड्रोन से निगरानी शुरू हो गई है.

आजमगढ़ का यह इलाका घोषित हुआ हॉटस्पॉट
आजमगढ़ का यह इलाका घोषित हुआ हॉटस्पॉट

By

Published : Apr 12, 2020, 1:16 PM IST

Updated : Apr 12, 2020, 1:49 PM IST

आजमगढ़: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में 'कोरोना हॉटस्पॉट' चिन्हित किए गए थे. वहीं अब जिले के मुबारकपुर का नयापुरा सिकठी मोहल्ला भी कोरोना हॉटस्पॉट घोषित हो गया है. पुलिस-प्रशासन ने यहां ड्रोन से निगरानी शुरू कर दी है. यहां पर किसी को भी घरों से निकलने की छूट नहीं है. प्रशासन लोगों तक जरूरी सामान घर-घर पहुंचा रहा है.

आजमगढ़ का यह इलाका घोषित हुआ हॉटस्पॉट

कोरोना हॉटस्पॉट में लगा अघोषित कर्फ्यू
निजामुद्दीन के तबलीगी मरकज में शामिल होकर एक मदरसे में रह रहे तीन लोग 3 मार्च को मुबारकपुर के नयापुरा सिकठी मुहल्ले में कोरोना से संक्रमित पाए गए थे, जबकि इनके संपर्क में आने से इसी मोहल्ले का एक अन्य व्यक्ति भी संक्रमित हुआ था, जिसमें से तीन लोगों की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव भी आ चुकी है. इसी बीच शासन ने संक्रमण को रोकने के लिए 15 जिलों के चिन्हित स्थानों को हॉटस्पॉट घोषित किया था, जिसके बाद अब जिले के मुबारकपुर के नयापुरा सिकठी मुहल्ले को भी हॉटस्पॉट जोन में शामिल कर लिया गया है. पुलिस-प्रशासन ने इस मोहल्ले में अघोषित कर्फ्यू लगा दिया है. अब इस मोहल्ले में लोगों के बाहर निकलने पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया गया है.

मोहल्ले के सात स्थानों पर बैरिकेडिंग लगाकर पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. 1 मजिस्ट्रेट, 1 इंस्पेक्टर और 15 सिपाहियों की 24 घंटे तैनाती कर दी गई है. इस मुहल्ले में कुल 324 मकान हैं, जिनमें 2,348 लोग रहते हैं. इन घरों में जरूरत के सामानों की आपूर्ति घर-घर करने के लिए दूध, सब्जी, फल, किराना और दवा की दुकानों से घर-घर सप्लाई की जा रही है और ड्रोन कैमरे से इलाके की निगरानी की जा रही है.

Last Updated : Apr 12, 2020, 1:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details