उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़ में गोली मारकर MR की हत्या, सुबह टहलने के लिए निकला था युवक - गोली मारकर युवक की हत्या

आजमगढ़ के बरदह थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह टहलने के लिए निकले एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.

आजमगढ़  में युवक की हत्या कर दी गई.
आजमगढ़ में युवक की हत्या कर दी गई.

By

Published : Apr 10, 2023, 1:49 PM IST

आजमगढ़ में युवक की हत्या कर दी गई.

आजमगढ़ :जिले के बरदह थाना क्षेत्र के खरात गांव में सोमवार की सुबह एक युवक टहलने के लिए निकला था. इस दौरान घर से कुछ दूरी पर स्थित सिवान में एक ट्यूबवेल के पास बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए. युवक एक दवा कंपनी में एमआर था. मामले की जानकारी मिलने पर एसपी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए. हत्या के कारणों के बारे में अभी कुछ पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि बरदह थाना क्षेत्र के खरात गांव निवासी आनंद कुमार राय उर्फ हैप्पी राय वाराणसी में एक दवा की कंपनी में मेडिकल रिप्रजेंटेटिव (एमआर) था. रविवार को ही वह घर पर आया था. सोमवार की सुबह घर से कुछ दूरी पर स्थित गांव के सिवान की तरफ वह टहलने के लिए निकला था.

वह एक ट्यूबवेल के पास पहुंचा था कि तभी बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने युवक के उपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी. हमले में आनंद गंभीर रूप से घायल हो गया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. उन्होंने घटना की जानकारी परिजनों काे दी. कुछ ही देर में परिजन मौके पर पहुंच गए. उन्होंने पुलिस काे जानकारी दी.

आनन-फानन में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य सहित फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. परिजनों की तरफ से जो भी तहरीर मिलेगी उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें :आजमगढ़ जिला न्यायालय परिसर से पुलिस को धक्का देकर गांजा तस्कर फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details