आजमगढ़:जिले के कंधरापुर में बुधवार को भाजपा युवा मोर्चा सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बलिया के राज्यसभा सांसद नीरज शेखर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. युवा सम्मेलन के बहाने भाजपा 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लगी हुई है, जिससे आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को इसका फायदा मिल सके.
भाजपा सांसद नीरज शेखर का कहना है कि इस बार फिर से हम 300 से अधिक सीटें जीतने जा रहे हैं. प्रदेश व देश की जनता को योगी और मोदी पर बहुत विश्वास है. नीरज शेखर ने कहा कि पिछले दो वर्षों से यहां आ रहा हूं. निश्चित रूप से इस जिले में भाजपा को चुनौती मिल रही है. 2017 के विधानसभा चुनाव में जिले की दो सीटों पर भाजपा मामूली अंतर से चुनाव हार गई थी, लेकिन इस बार हम लोग यहां से अधिकतर सीटें जीतेंगे.