उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सांसद निरहुआ की अखिलेश यादव को चुनौती, कहा- लोकसभा चुनाव आजमगढ़ से लड़ें तो बड़ा मजा आएगा - lok sabha election 2024

क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन करने पहुंचे सांसद दिनेश लाल यादव (MP Dinesh Lal Yadav) ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को आजमगढ़ से चुनाव लड़ने की चुनौती दी है. सांसद ने कहा कि सपा प्रमुख के लोकसभा चुनाव 2024 लड़ने पर बहुत मजा आएगा.

ि
ि

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 29, 2023, 5:31 PM IST

Updated : Dec 29, 2023, 6:23 PM IST

सांसद दिनेश लाल यादव ने बताया.

आजमगढ़: भारतीय जनता पार्टी के सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोला है. सांसद ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को लोकसभा चुनाव 2024 में आजमगढ़ से चुनाव लड़ने की चुनौती दी है. बीजेपी सांसद ने कहा कि अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने पर बहुत मजा आएगा. सांसद ने कहा कि लेकसभा चुनाव 2019 में महागठबंधन था, इस वजह से अखिलेश यादव बच गए थे. इस बार वह एक और गठबंधन बना रहे हैं. इस बार उनके चुनाव लड़ने पर और मजा आएगा.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शुक्रवार को आजमगढ़ के सरायमीर क्षेत्र में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे. यहां सपा कार्यकर्तओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. वहीं, आजमगढ़ के "सुखदेव पहलवान स्टेडियम" में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन करने बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव भी पहुंचे थे. सांसद ने मीडिया से बात करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला. सांसद ने कहा कि वह (अखिलेश) 6 महीने बाद आजमगढ़ आ रहे हैं. जिस तरह से वह आजमगढ़ को भूल गए हैं, उसी तरह आजमगढ़ की जनता भी उन्हें भूल चुकी है. एक जमाना था, जब उनका परिवार सिर्फ जीत का सर्टिफिकेट लेने आता था. लेकिन जब से जनता ने उन्हें सांसद चुना है, वह लगातार जनता के बीच में हैं और जनता इस बात से खुश भी है.

बता दें कि हाल ही में अखिलेश यादव ने कहा था कि जब भगवान की कृपा होगी, तब वह रामलला का दर्शन करने अयोध्या जाएंगे. अखिलेश यादव की इस बात भाजपा सांसद ने कहा कि जब भगवान की कृपा होती है, तभी भगवान बुलाते हैं. व्यक्ति इसी भ्रम में रहता है कि वह पीएम है, सीएम है, डीएम है, जबकि बिना भगवान की इच्छा के कुछ नहीं होता है.

कन्नौज से बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने अपने एक बयान में कहा कि राम लला के प्राण प्रतिष्ठा में अखिलेश यादव को ना बुलाया जाए. इस बारे में सांसद ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. आजमगढ़ के "सुखदेव पहलवान स्टेडियम" में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन करने के बाद भाजपा सांसद में कहा कि स्टेडियम में जो भी मूलभूत जरूरते हैं, उनका एस्टीमेट बनाकर सरकार के पास भेज दिया गया है. मैदान में जल्द ही खेल सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी. उन्होंने कहा कि जिले में महायोजना की फाइल मुख्यमंत्री की टेबल पर है, उनका हस्ताक्षर होते ही आजमगढ़ में महायोजना लागू हो जाएगी.

चौबीस में फिर मोदी ही आएंगे

बता दें कि दिनेश लाल यादव निरहुआ ने 6 दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर एक गाना गाया था. 'चौबीस में फिर मोदी ही आएँगे' गाना निरहुआ के आफिशियल यूट्यूब चैनल पर अब तक लगभग 80 हजार लोग देख चुके हैं.



यह भी पढे़ं- SDG कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार का प्रमोशन, 1 जनवरी को DG का पदभार ग्रहण करेंगे

यह भी पढे़ं- स्वामी प्रसाद मौर्य का मुंह काला कर गधे पर घुमाने वाले को 11 लाख इनाम देने की घोषणा

Last Updated : Dec 29, 2023, 6:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details