उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़ में मां, पिता व बहन का हत्यारोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, अस्पताल में भर्ती

यूपी के आजमगढ़ जिले में ट्रिपल मर्डर का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के पास से पेट्रोल भरी बोतल, तमंचा व कारतूस मिला है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 21, 2023, 2:15 PM IST

देखें पूरी खबर

आजमगढ़ : करीब 6 दिन पूर्व कप्तानगंज थाना क्षेत्र के धनधारी गांव में हुए माता-पिता और बहन की कुल्हाड़ी से हत्या के आरोपी पुत्र की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली से आरोपी घायल हो गया. पुलिस ने दावा किया कि दो बोरी गेहूं चोरी करने पर माता-पिता ने उसे डांट लगाई थी, इसी कारण उसने टिपल मर्डर को अंजाम दिया. यही नहीं घर में बची हुई एक बड़ी बहन की हत्या करने की भी फिराक में था, जो घटना की रात अपने चाचा के घर जिला मुख्यालय पर चली गई थी.


बताते चलें कि कप्तानगंज थाना क्षेत्र के धनधारी गांव में 6 दिन पूर्व गांव के एक व्यक्ति के घर से दो बोरी गेहूं चोरी हो गया था. जिस पर उसके पिता भानु प्रताप और मां ने जमकर डांट फटकार लगाई थी. इससे क्षुब्ध बेटे राजन सिंह ने शनिवार की देर रात पिता भानु प्रताप सिंह, मां सुनीता सिंह व 13 वर्षीय बहन राखी सिंह की घर में रखी कुल्हाड़ी के प्रहार से निर्मम हत्या कर दी थी. पुलिस की दो टीमें आरोपी की तलाश कर रही थीं कि अतरौलिया थाना क्षेत्र के बनवारी वीर मंदिर के समीप राजन सिंह को पुलिस ने घेर लिया तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दिया, लेकिन पुलिस की गोली से राजन सिंह घायल हो गया. उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके पास से पुलिस ने एक बैग में पेट्रोल भरी बोतल, 2700 रुपए नकद, दो मोबाइल फोन, तमंचा व कारतूस आदि सामान बरामद किया है.


एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि 'दो बोरी गेहूं को राजन सिंह ने बेच दिया था. जिस पर माता पिता ने डांट फटकार लगाई थी. इससे नाराज राजन सिंह ने शनिवार की देर रात घर पर रखी कुल्हाड़ी से पहले पिता पर वार किया, जिसके बाद उसकी माता उठी और बीच बचाव करने लगीं, लेकिन तभी उसने घर में रखी दूसरी कुल्हाड़ी से अपने माता और बहन की भी हत्याकर दी, जिसके बाद आरोपी ने घर में ही कपडे़ बदलकर उसे बैग में रखकर गन्ने के खेत में छिपा दिया. घटना में खून से सने हुए कपडे़ को जलाने के लिए पेट्रोल भी रखा था. यही नहीं घटना वाले दिन उसकी एक बहन अपने चाचा के घर जिला मुख्यालय पर चली गई थी. उसकी भी हत्या करने की योजना बनाई थी, लेकिन पुलिस के बढ़ते दबाव के बाद वह कई जनपदों में घूमता रहा. एसपी ने दावा किया कि ट्रिपल मर्डर को उसने अकेले ही अंजाम दिया था, अभी विस्तृत पूछताछ जारी है.'

यह भी पढ़ें : Firing in Saket Court Complex: साकेत कोर्ट परिसर में महिला वकील को दिनदहाड़े मारी गोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details