आजमगढ़: कोरोना महामारी से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी से अपील की थी. इसके बाद आजमगढ़ जिला अधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने भी अपना 10 दिनों का वेतन कोरोना राहत फंड में दान किया.
आजमगढ़: जिलाधिकारी की अपील पर 5 दिनों में जमा हुए 4 करोड़ से ज्यादा रुपये
आजमगढ़ के जिलाधिकारी ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए जनपदवासियों से अपील की थी. उन्होंने कहा था कि आप सब इस महामारी से निपटने के लिए सहयोग करें, जिसके बाद 5 दिनों के अंदर 4 करोड़ रुपये जमा हो गए. यह रुपये आईजीआरएस के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष में भेज दिए गए हैं.
साथ ही उन्होंने जनपदवासियों से अपील की कि आप भी इस महामारी से लड़ाने के लिए सहयोग करें. जिसके बाद 5 दिनों के भीतर चार करोड़ 18 लाख से अधिक रुपए जमा हुए हैं. जिलाधिकारी ने शुक्रवार को आईजीआरएस के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष में इसे भेज दिया.
जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि विपदा की इस घड़ी में जिस तरह से अपील की गई थी इस अपील के माध्यम से 4,18,63,425 रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष में आईजीआरएस के माध्यम से ट्रांसफर कर दिया गया है. इसके साथ ही जिलाधिकारी ने जनपद के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का इस विपदा की घड़ी में सहयोग करने के लिए आभार जताते हुए कहा कि निश्चित रूप से कर्मचारियों ने सराहनीय काम किया है. इस पैसे से इस बीमारी से लड़ रहे लोगों को जरूर मदद मिलेगी.