आजमगढ़:डीएम नागेंद्र प्रताप सिंह ने जनपद में जनधन के खाताधारकों के खाते में पैसा भेजना शुरू कर दिया है. जिले में लगभग 1,40,000 से अधिक लोगों के खाते में 1500 रुपये भेजे गए हैं. वहीं 25,100 लोग चिन्हित हुए हैं, जिनके खाते नहीं हैं. इन लोगों को एडीओ पंचायत के माध्यम से एक सप्ताह के अंदर पैसा दिलाया जाएगा.
आजमगढ़: कोरोना संकट के बीच जनधन खाताधारकों को ट्रांसफर किए गए रुपये - डीएम नागेंद्र प्रताप सिंह
कोविड-19 को लेकर जारी लॉकडाउन से गरीब, मजदूरों में रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है. ऐसे में सरकार ने ऐसे लोगों को चिन्हित करते हुए प्रत्येक व्यक्ति को 1500 रुपये देने का निर्णय लिया है.
आजमगढ़ डीएम नागेंद्र प्रताप सिंह
आजमगढ़ के डीएम नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कोरोना संकट की घड़ी में कई लोग ऐसे हैं जिनके रोजगार के साधन समाप्त हो गए हैं. ऐसे में इन लोगों को किसी तरह की समस्या न होने पाए इसके लिए सभी के खाते में 1500 की राशि जमा करने का निर्णय लिया गया. अब तक 1,40,000 लोगों के खाते में 1500 रुपये भेजे गए हैं. जिन लोगों के पास फिलहाल अकाउंट नहीं है, उन लोगों को एडीओ पंचायत के माध्यम से एक सप्ताह के अंदर धनराशि उपलब्ध करा दी जाएगी.