उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़ में दो दिन से लापता बच्ची का शव सेप्टिक टैंक में मिला, गांव में सनसनी - आजमगढ़ के मितौलीपुर गांव की घटना

आजमगढ़ में दो दिनों से लापता एक 8 वर्षीय बच्ची का शव सड़क किनारे एक सेप्टिक टैंक में मिला. बच्ची 9 मार्च को शाम छह बजे के आस-पास अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी कि अचानक लापता हो गई थी.

etv bharat
balika

By

Published : Mar 11, 2022, 7:44 PM IST

आजमगढ़: सिधारी थाना के मितौलीपुर गांव में दोपहर 12 बजे एक बालिका का शव सड़क किनारे नवनिर्मित एक सेप्टिक टैंक में मिला. बच्ची दो दिनों से लापता थी. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. बच्ची की शिनाख्त 8 वर्षीया अलीशा पुत्री संजय निषाद के रूप में की गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बताया जाता है कि बच्ची 9 मार्च को शाम करीब 6 बजे अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी. इसी बीच अचानक से लापता हो गई थी. देर रात तक जब बच्ची नहीं मिली तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी थी. घटना के दिन भी आधी रात तक पुलिस बच्ची को खोजने में जुटी रही, लेकिन सफलता नहीं मिली. बाद में पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया था.

यह भी पढ़ें: छात्रा के अपहरण पर हंगामा, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग

इसके बाद 11 मार्च को पुलिस दलबल के साथ गांव पहुंची और घर-घर तलाशी अभियान चलाया. इसी अभियान के तहत राजा निषाद के घर के बाहर सड़क किनारे थोड़ी ऊंचाई पर बने सेप्टिक टैंक को जब चेक किया गया तो उसमें बच्ची की लाश मिली. सेप्टिक टैंक 4 बांस व 2 सीमेंट की खाली बोरी से ढका हुआ था और इसमें पानी भरा था. क्योंकि ये सेप्टिक टैंक उपयोग में नहीं था. घटनास्थल बच्ची के घर से करीब 25 मीटर दूर था.

बच्ची का शव मिलते ही मौके पर फॉरेंसिक टीम के साथ ही डॉग स्क्वायड भी पहुंचा और जांच में जुट गई. परिजनों ने किसी पर भी आरोप नहीं लगाया है. सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र लाल व सीओ सिटी सिद्धार्थ तोमर भी मौके पर पहुंचे. अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि बच्ची के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details