उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ: बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े व्यापारी को मारी गोली, आजमगढ़ रेफर

यूपी में बदमाश कानून व्यवस्था को लगातार चुनौती दे रहे हैं. ताजा मामला मऊ जिले के मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र का है, जहां शुक्रवार को बदमाशों ने दिनदहाड़े व्यापारी को गोली मार दी. व्यापारी को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से आजमगढ रेफर कर दिया गया.

घायल व्यापारी.

By

Published : Aug 23, 2019, 5:13 PM IST

मऊ: जिले के मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र में एक व्यापारी अमर जायसवाल को दुकान के बाहर बदमाशों ने गोली मार दी. गोली अमर के जांघ में लगी है. घायल अवस्था में अमर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे आजमगढ़ रेफर कर दिया गया.

मामले की जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक.

क्या है पूरा मामला

  • मुहम्मदाबाद गोहना कस्बा क्षेत्र के शंकर तिराहा पर अमर जायसवाल की दुकान है.
  • अमर जायसवाल टाइल्स के व्यापारी हैं.
  • वह अपनी दुकान को खोलने पहुंचे थे कि एक मोटरसाइकिल से पहुंचे दो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी.
  • गोली मारने के बाद बदमाश फरार हो गए.
  • गोली व्यापारी के दाहिने जांघ में लगी है.

ये भी पढ़ें: मऊ: किसान दिवस पर अधिकारियों और सरकार पर भड़के रालोद महासचिव

  • पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की जा रही है.
  • पुलिस शहर में नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.
  • घायल की हालत गंभीर बनी हुई है.
  • सीसीटीवी फुटेज निकाल कर एसओजी टीम बदमाशों की धर पकड़ के लिए छापेमारी करना शुरु कर दिया है.

ये भी पढ़ें: मऊः 6 माह पूर्व हुए गैंगरेप के आरोपी गिरफ्तार

मामले में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. स्वाट टीम पहुंची हुई है. बदमाशों की तलाश में पुलिस कार्रवाई कर रही है. शीघ्र ही आरोपी हमारे गिरफ्त में होंगे.
- एस के श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details