उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: बदमाशों ने युवक को जमकर पीटा, मरणासन्न हालत में फेंक कर फरार - आजमगढ़ पुलिस

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में बदमाशों ने एक युवक को जमकर पीटने के बाद उसे मरणासन्न हालत में फेंक कर फरार हो गए. पुलिस ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

etv bharat
बदमाशों ने युवक को जमकर पीटा.

By

Published : Jan 4, 2020, 7:25 PM IST

आजमगढ़:जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र में एक युवक को कुछ बदमाशों ने पहले जमकर पीटा, फिर उसे मरणासन्न हालत में सिवान में फेंक कर फरार हो गए. इस मामले में विवाद की वजह बालू का अवैध खनन बताया जा रहा है. पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

बदमाशों ने युवक को जमकर पीटा.

पुरानी रंजिश में मारपीट

  • महराजगंज थाना क्षेत्र में कुछ बदमाशों ने पुरानी रंजिश में एक व्यक्ति के साथ जमकर मारपीट की और उसे सिवान में फेंक दिया.
  • जानकारी के मुताबिक चैकना रामचंदर गांव के रहने वाले राकेश साहनी ग्राम प्रधान से मिलकर अपनी बाइक से वापस लौट रहे थे.
  • रास्ते में पहले से घात लगाकर बैठे लोगों ने उसे लाठी-डंडो से जमकर पीटा और मणासन्न हालत में सिवान में फेंक दिया.
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

अवैध बालू खनन में यह घटना नहीं हुई है. आरोपियों के खिलाफ धारा 307 का मुकदमा दर्ज करके उनकी शीघ्र गिरफ्तारी की जायेगी.

- नरेंद्र प्रताप सिंह, एसपी ग्रामीण

ABOUT THE AUTHOR

...view details