आजमगढ़: प्रदेश में महिलाओं और बेटियों के खिलाफ आपराधिक मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में आए दिन दुष्कर्म की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. ऐसा ही एक मामला आजमगढ़ जिले से आया है, जहां तीन युवकों पर आरोप लगा है कि उन्होंने निर्माणाधीन मकान में एक नाबालिग को बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म किया.
घर के बाहर से अगवाकर किशोरी के साथ दुष्कर्म
मामला सिधारी थाना क्षेत्र के एक गांव का है, जहां 15 वर्षीय किशोरी अपने घर के बाहर खड़ी थी. इस दौरान तीन युवक वहां पहुंचे और लड़की को अगवा कर निर्माणाधीन मकान में ले गए, जहां उन्होंने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. बाद में आरोपी पीड़िता को बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गए. इस दौरान वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति की नजर किशोरी पर पड़ी और उसने परिजनों को सूचना दी.