उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़ में मानवता शर्मसार, मां-बाप ने 3 वर्षीय बच्चे को गन्ने के खेत में फेंका - बच्चा गन्ने के खेत में मिला

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर अतरौलिया में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना से जिले के लोग स्तब्ध हैं. एक महिला को घायल अवस्था में एक बच्चा गन्ने के खेत में मिला. इसके बाद उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.

इला मारन

By

Published : Aug 17, 2019, 1:37 PM IST

आजमगढ़: जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है. अतरौलिया थाना क्षेत्र में मां-बाप ने अपने तीन साल के मासूम बच्चे के गले में तार का फंदा लगाकर एक बोरे में भरकर गन्ने के खेत में फेंक दिया. घायल बच्चे को गंभीर अवस्था में आजमगढ़ के मंडलीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. फिलहाल पुलिस बच्चे के परिजनों की खोजबीन कर रही है.

गन्ने के खेत में मिला बच्चा.

क्या है मामला:

  • अतरौलिया थाना क्षेत्र के जीतूपुर गांव की में एक महिला को गन्ने के खेत में एक बच्चा मिला.
  • महिला खेत में पशुओं के लिए चारा लेने के गई थी, तभी उसे बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी.
  • महिला उस बच्चे के पास पहुंची तो उसे एक बोरे में बंद बच्चा मिला.
  • महिला ने इसकी जानकारी अपने घर वालों को दी, जिसके बाद घरवालों ने पुलिस को इसकी सूचना दी.
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को आजमगढ़ के जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया और बच्चे के परिजनों की तलाश में जुट गई है.
  • फिलहाल बच्चे की देखभाल उसे खेत से लाने वाली महिला ही कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details