उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर बोले, घटिया राजनीति कर रहे स्वामी प्रसाद मौर्या - Ramcharit Mana

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर (Minister Narendra Tomar) ने कहा कि विपक्ष सरकारी नौकरी और बेरोजगारी की बात करता है. लेकिन उसने अपने कार्यकाल में कितने लोगों को नौकरी दी थी.

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर

By

Published : Jan 28, 2023, 9:14 PM IST

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर बोले.

आजमगढ़ःकेंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने शनिवार को केंद्र व सरकार की नीतियों की तारीफ कर विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा. वहीं, मंत्री ने स्वामी प्रसाद मौर्या को लेकर कहा कि वह घटिया राजनीति कर रहे हैं. बागेश्वर धाम को लेकर उन्होंने कहा कि आस्था के मामले में टिप्पणी न करें.


जनपद में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर केंद्रीय कृषि मंत्री पहुंचे. जहां लालगंज लोकसभा के प्रवास के दौरान प्रभारी मंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों की जमकर तारीफ की. साथ ही सरकार को किसानों के साथ ही आम जनमानस के हितों का पोषक बनाया. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार की नीतियों के चलते किसानों की आय दो से 10 गुनी हुई है. देश में खाद्यान्न का कोई संकट नहीं है. विपक्ष भले ही सरकारी नौकरी और बेरोजगारी की बात करता है. लेकिन यह नहीं बताता कि उनकी सरकार में कितनी नौकरी दी गई है. वर्तमान सरकार केवल सरकारी नौकरी पर ही फोकस नहीं करती है. बल्कि आत्मनिर्भर बनने पर भी जोर देती है. एक छोटा सा भी उद्योग लगता है. तो कम से कम पांच लोगों को रोजगार मिलता है. उन्होंने कहा कि सरकार कृषि उत्पादों की बेहतर क्वालिटी कर निर्यात पर जोर दे रही है. जिससे किसानों की आय बढ़े. इसके साथ ही खाद्य तेलों का जिसको काफी मात्रा में आयात करना पड़ता है. उसको भी यहां पैदावार बढ़ा कर काम करने का लक्ष्य रखा गया है.

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने आंकड़ों को रख कर कहा कि देश में लाखों करोड़ रुपये किसानों आम लोगों के लिए खर्च किए जा रहे हैं. वहीं, लालगंज लोकसभा में 2019 के चुनाव में पार्टी की हार को लेकर उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से पार्टी हर सीट की समीक्षा करती है कि क्या कमी रह गई थी. हम भी यही कर रहे हैं. आने वाले समय में उसकी भरपाई की जाएगी और देखा जाएगा कि कहां से क्या कमी रह गई थी. उन्होंने कहा कि अभी यहां की समस्याओं को जाना है. लोगों से बातचीत कर उनका समस्याओं का हल निकाला जा रहा है. मंत्री ने कहा कि एक महीने बाद यहां की स्थिति की समीक्षा की जाएगी. इसके अलावा विपक्षियों पर भी उन्होंने जमकर निशाना साधा. स्वामी प्रसाद मौर्या के रामचरित मानस मामले में बयान पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस तरह की घटिया राजनीति नहीं करनी चाहिए. वहीं, बागेश्वर धाम के मामले पर कहा कि धार्मिक आस्था के मामलों में अनावश्यक कुछ भी नहीं बोलना चाहिए.

यह भी पढ़ें-VIRAL VIDEO: गणतंत्र दिवस समारोह में मोहसिन रजा की बचकाना हरकत, मंत्री दानिश को धक्का देकर कुर्सी पर बैठे

ABOUT THE AUTHOR

...view details