आजमगढ़:एक तरफ जहां पूरे प्रदेश के कई जिलों में हिंसक प्रदर्शन हुए, वहीं जिले की आवाम शांति और सौहार्द की मिशाल पेश करती नजर आ रही हैं. आस-पास के जिलों में हल्की-फुल्की घटनाएं हुई, लेकिन जिले में अमन चैन पूरी तरह कायम रहा. कारण यह है कि यहां के मौलाना आवाम से शांति और सौहार्द कायम रखने की अपील कर रहे हैं.
मौलानाओं ने की शांति की अपील
एनआरसी और सीएए को लेकर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में जहां छुटपुट घटनाएं हुई. वहीं जिले में प्रशासन की सतर्कता रंग ला रही है और अधिकारी लगातार विभिन्न थाना क्षेत्रों के भ्रमण के साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों में मार्च कर रहे हैं. यही नहीं अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने की भी अपील की है.