आजमगढ़: लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही पार्टियों में कार्यकर्ताओं का दल-बदल शुरू हो गया है. कार्यकर्ता अपने राजनीतिक लाभ के लिए पार्टियों से जुड़ते हैं. ऐसा ही उलेमा कौंसिल के कुछ सदस्यों ने किया. उलेमा कौंसिल के कई कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने आज बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है. उलेमा कौंसिल बटला हाउस एनकाउन्टर के बाद प्रकाश में आई थी.
आजमगढ़: उलेमा कौंसिल को झटका, कई कार्यकर्ता भाजपा में शामिल - उलेमा कौंसिल
लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही पार्टियों में कार्यकर्ताओं का दल-बदल शुरू हो गया है. इसी क्रम में आजमगढ़ में उलेमा कौंसिल के प्रमुख कार्यकर्ता पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल हो गए हैं. उलेमा कौंसिल बटला हाउस एनकाउन्टर के बाद प्रकाश में आई थी.
वहीं पार्टी में शामिल कार्यकर्ताओं का कहना था कि उनका भाजपा में शामिल होने का उद्देश्य केवल आतंकवाद है, क्योंकि भाजपा की सरकार लगातार आतंकवाद पर प्रहार कर रही है. इसलिए उनके साथ ही देश के सभी नौजवान भाजपा से जुड़ना चाह रहे हैं.
वहीं इनको पार्टी की सदस्यता दिलवाते हुए जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह ने कहा कि इन लोगों का पार्टी में स्वागत है और इनके आने से पार्टी मजबूत होगी. वहीं उन्होंने बताया कि कल ही एक हजार महिलाएं भाजपा से जुड़ी हैं. पूर्वांचल के एक जाने माने डॉक्टर आरबी त्रिपाठी ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है.