उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उपचुनाव से भाजपा के जनाधार को मापने की जरूरत नहीं: मनोज सिन्हा - पूर्व केन्द्रीय मंत्री मनोज सिन्हा

उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के परिणाम आ चुके हैं. आजमगढ़ पहुंचे पूर्व केन्द्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि उपचुनाव में आए परिणाम से भाजपा के ग्राफ को मापने की जरुरत नहीं है. विधानसभा के उपचुनाव में 11 सीटों में से 8 सीटें भाजपा ने जीती, वह बढ़त बनाए हुए है.

पूर्व रेल राज्य मनोज सिन्हा

By

Published : Oct 25, 2019, 6:57 PM IST

आजमगढ़:जनपद में पहुंचे पूर्व रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि भाजपा के जनाधार को उपचुनाव से मापने की जरूरत नहीं है. भाजपा ने 11 सीटों में से 8 सीटों पर कब्जा जमाया है. भाजपा अब भी बढ़त बनाए हुए है. पूर्व मंत्री ने कहा कि सरकार आम जनमानस के लिए कई हितकारी योजनाएं चला रही है.

भाजपा का जनाधार काफी मजबूत
बातचीत करते हुए मनोज सिन्हा ने कहा कि हम लोग महाराष्ट्र व हरियाणा में सरकार बनाने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का जनाधार काफी मजबूत है. प्रदेश की बिगड़ी कानून व्यवस्था के सवाल पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पहले से बेहतर हुई है. यह पहली सरकार है, जिसमें किसी अपराधी को राजनैतिक संरक्षण नहीं दिया जा रहा है.

एक कार्यक्रम में बोलते पूर्व रेल राज्य मनोज सिन्हा.

अपराधियों को उनकी असली जगह पहुंचाया जा रहा
उन्होंने कहा कि छोटी-मोटी घटनाओं पर सरकार व प्रशासन सख्ती से काम कर रही है. अपराधियों को उनकी असली जगह तक पहुंचाया जा रहा है. सरकार द्वारा शुरू की गई 'कन्या सुमंगला योजना' के बारे में पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं सामान्य जीवन को बदलने में काफी सफल रही हैं. निश्चित रूप से इस योजना का लाभ हमारी बच्चियों को मिलेगा और इन बच्चियों का भविष्य सुरक्षित होगा.

इसे भी पढ़ें -3 सीटों पर सपा का कब्जा, 8 पर बीजेपी ने लहराया परचम

ABOUT THE AUTHOR

...view details