आजमगढ़:जनपद में पहुंचे पूर्व रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि भाजपा के जनाधार को उपचुनाव से मापने की जरूरत नहीं है. भाजपा ने 11 सीटों में से 8 सीटों पर कब्जा जमाया है. भाजपा अब भी बढ़त बनाए हुए है. पूर्व मंत्री ने कहा कि सरकार आम जनमानस के लिए कई हितकारी योजनाएं चला रही है.
भाजपा का जनाधार काफी मजबूत
बातचीत करते हुए मनोज सिन्हा ने कहा कि हम लोग महाराष्ट्र व हरियाणा में सरकार बनाने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का जनाधार काफी मजबूत है. प्रदेश की बिगड़ी कानून व्यवस्था के सवाल पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पहले से बेहतर हुई है. यह पहली सरकार है, जिसमें किसी अपराधी को राजनैतिक संरक्षण नहीं दिया जा रहा है.