आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी रीजनल कनेक्टिविटी योजना के तहत आजमगढ़ जनपदवासियों को वर्ष 2020 में उड़ान भरने का सपना सच होता दिख रहा है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कार्यदायी संस्था ने जनपद के मन्दुरी में बनने वाले एयरपोर्ट के लगभग सारे कार्य पूरे कर लिए हैं.
आजमगढ़ जनपद वासियों के सपनों की उड़ान जल्द होगी शुरू. 19 नवंबर 2018 को शुरू किया गया था काम
रीजनल कनेक्टिविटी योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2018-19 में मन्दुरी हवाई पट्टी के विस्तारीकरण की मंजूरी मिली थी. 19 नवंबर 2018 में इसका काम शुरू किया गया था, जिसे 21 अक्टूबर 2019 में ही पूरा होना था. धन की कमी से कार्य अधूरे रह गए थे, जिसके लिए 3 करोड़ से अधिक की धनराशि की जरूरत भी पड़ी थी. प्रशासन ने इसका संज्ञान लेते हुए शासन को पत्र लिखा और वित्तीय मदद मिलते ही कार्य पूरा हो गया. जिसके बाद निदेशक, नागरिक उड्डयन, उत्तर प्रदेश को निरीक्षण के लिए पत्र भेज दिया गया है.
जनपद के मन्दुरी एयरपोर्ट पर कार्यदायी संस्था ने लगभग सारे कार्य पूरे कर लिए हैं और शासन की मंशा भी यही थी कि जल्द कार्य पूरे कर लिए जाएं. जल्द सिविल एविएशन की टीम परीक्षण करेगी और उसके बाद आगे की कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखा जाएगा, जिसके बाद इस एयरपोर्ट से उड़ान सेवा शुरू होगी.
-नागेंद्र प्रताप सिंह, जिलाधिकारी
इसे भी पढ़ें-लखनऊः मौसम खराब होने की वजह से 3 फ्लाइट्स कैंसिल और कई लेट