आजमगढ़: जिले में गन्ने के खेत मे नर कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेते हुए उसे जांच के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है.
महराजगंज थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव निवासी विजय पाठक ने अपने खेत में गन्ने की फसल लगाई है. उसी खेत में लोग गन्ना काट रहे थे. इस दौरान वहां एक नर कंकाल देख वे लोग दंग रह गए. कंकाल को एक बोरे में रखकर फेंका गया था. वहीं ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस शव की पहचान में जुटी हुई है.