आजमगढ़: हाइटेक जेल में बंद मेरठ के बदमाश द्वारा वीडियो कॉल करने पर हड़कंप मच गया है. जानकारी के बाद जब उसके बैरक की तलाशी ली गई तो मोबाइल फोन बरामद नहीं हो सका. सर्विलांस के जरिए जानकारी सामने आने पर इसकी जांच डीआईजी जेल लखनऊ कर रहे हैं.
मेरठ का कुख्यात बदमाश भूपेंद्र बाफर इन दिनों हत्या के एक मामले में बंद है. जेल में उसे पहले तन्हाई बैरक में रखा गया था, जिसके बाद उसे कारागार के हाई सिक्योरिटी बैरक में शिफ्ट कर दिया गया. वह वीडियो काल करके मेरठ के रहने वाले किसी अपने साथी से बात कर रहा था. यह मामला सर्विलांस के जरिए उजागर हुआ, जिसके बाद जेल में हड़कंप मच गया. जानकारी के बाद जब जेल प्रशासन ने उसके बैरक में छापा मारा तो उसके पास से कोई भी मोबाइल फोन बरामद नहीं हुआ.