उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गुडलक सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, आजमगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई

आजमगढ़ पुलिस ने सिद्धार्थ उर्फ गुडलक सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी अंकुल यादव उर्फ डॉन को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से बदमाश अंकुल यादव घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.

गुडलक सिंह हत्याकांड
गुडलक सिंह हत्याकांड

By

Published : May 22, 2022, 1:35 PM IST

आजमगढ़:जिले के बहुचर्चित सिद्धार्थ उर्फ गुडलक सिंह हत्याकांड का शनिवार को पुलिस ने खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. हत्याकांड का मुख्य आरोपी अंकुल यादव उर्फ डॉन पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल हो गया. जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

जानकारी देते एसपी अनुराग आर्य.

अतरौलिया थाना क्षेत्र के भदौरा गांव के निवासी सिद्धार्थ उर्फ गुडलक की बीते दिनों गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने छानबीन के बाद शनिवार को भोराजपुर फ्लाइओवर के पास से 3 आरोपी (अंकुश राजभर, सचिन यादव, शुभम राजभर) को गिरफ्तार किया और घटना में प्रयुक्त 3 तमंचा व जिंदा कारतूस भी बरामद किया.

पुलिस के मुताबिक सिद्धार्थ उर्फ गुडलक सिंह को गोली अंकुल यादव उर्फ डॉन ने मारी थी. जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी. वहीं, सुबह अतरौलिया पुलिस को सूचना मिली कि हत्याकांड का आरोपी अचलीपुर बाईपास हाईवे से गुजरने वाला है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने बाइपास मार्ग पर घेराबंदी की और एक बाइक को जब रूकने का इशारा किया तो वह रुकने के बजाए पुलिस टीम पर ही फायरिंग करना शुरू कर दिया. जहां पुलिस की जवाबी फायरिंग में अंकुल यादव उर्फ डॉन घायल हो गया.

घायल बदमाश अंकुल यादव उर्फ डॉन निवासी मंडोही थाना अतरौलिया का रहने वाला है. पुलिस ने उसके पास से असलहा और कारतूस बरामद किया और उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि आज सुबह सूचना मिली गुडलक सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी अंकुल यादव उर्फ डॉन कहीं भागने की फिराक में है. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए उसे मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया.

इसे भी पढे़ं-25 हजार का इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार, 15 महीने से पुलिस को चकमा दे चल रहा था फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details