उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आदर्श मिश्रा हत्याकांड का मुख्य आरोपी गोल्डी यादव मुठभेड़ में गिरफ्तार - आदर्श मिश्रा मर्डर केस

आजमगढ़ में युवा संगीतकार आदर्श मिश्रा हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त सुशील उर्फ गोल्डी को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया.

Etv bharat
आदर्श मिश्रा हत्याकांड में आजमगढ़ पुलिस ने मुख्य आरोपी गोल्डी यादव को पुलिस मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

By

Published : Sep 24, 2022, 10:16 AM IST

आजमगढ़ः जिले के कंधरापुर थाना क्षेत्र के हरिहर संगीत घराने के युवा संगीतकार आदर्श मिश्रा हत्याकांड (adarsh ​​mishra murder case) में मुख्य अभियुक्त सुशील उर्फ गोल्डी समेत दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा व बाइक बरामद कर ली गई है.

आदर्श मिश्रा हत्याकांड में पुलिस की 4 टीमें लगातार मुख्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. इसी बीच पुलिस ने क्षेत्र के दूधनहरा तिराहे से मुख्य आरोपी सुशील यादव उर्फ गोल्डी यादव व काजू उर्फ मनीष शर्मा को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने के बाद देर रात मुख्य आरोपी कोई को लेकर पुलिस टीम करेन्हवा मठ पहुची. इसी दौरान आरोपित ने आरक्षी को धक्का देकर गिरा दिया और छिपाकर रखे गए असलहे से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दिया. चेतावनी के बाद पुलिस टीम ने आत्म रक्षार्थ फायरिंग की, जिसमें आरोपित सुशील उर्फ गोल्डी घायल हो गया. उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त असलहा व बाइक बरामद कर लिया है.

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि करीब 6 माह पूर्व मुख्य आरोपी के भाई सोनू यादव से प्रताप आदर्श मिश्रा अन्य लोगों से कहासुनी हो गई थी. इसी का बदला लेने के लिए आरोपित ने युवा संगीतकार की गोली मारकर मार डाला था. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुठभेड़ के बाद मुख्य आरोपी वह उसके साथी को गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त असलहा व बाइक बरामद की गई है. गिरफ्तार आरोपितों को गैंगेस्टर एक्ट में पाबंद कर इनकी संपत्ति भी जब्त की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details