उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मजदूर हत्याकांड और गैंगस्टर मामले में मुख्तार अंसारी की आज होनी थी पेशी, नहीं आए गवाह - माफिया मुख्तार अंसारी

आजमगढ़ में एमपी एमएलए कोर्ट (Azamgarh MP MLA Court) में आज दो मामलों में सुनवाई होनी थी. लेकिन, गवाहों के न आने से सुनवाई की तारीख बढ़ गई. इसमें माफिया मुख्तार अंसारी (Mafia Mukhtar Ansari) को वर्चुअली पेश होना था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 2, 2024, 5:59 PM IST

आजमगढ़: जिले में वर्ष 2014 में हुए मजदूर हत्याकांड मामले में चल रहे एमपी एमएलए कोर्ट में ट्रायल केस को लेकर आरोपी मुख्तार अंसारी की वर्चुअली और प्रत्यक्ष गवाहों की पेशी होनी थी. लेकिन, कोर्ट में मंगलवार को हत्याकांड और गैंगस्टर मामले में गवाहों के उपस्थित न होने के कारण तारीख टल गई. अब दोनों मामलों की सुनवाई 11 जनवरी को होगी.

बता दें कि आजमगढ़ में 6 फरवरी 2014 को जिले के तरवां थाना क्षेत्र में एराकला मोड़ के रासेपुर मार्ग पर स्थित त्रिदेव कंस्ट्रक्शन साइट पर काम कर रहे बिहारी मजदूर पर अंधाधुंध फायरिंग में एक मजदूर राम इकबाल विंद की मृत्यु हो गई थी और एक अन्य बिहारी मजदूर भी बुरी तरह से घायल हो गया था. इस घटना को लेकर मुख्तार अंसारी सहित 11 लोग आरोपी बनाए गए थे. मुख्तार अंसारी पर षडयंत्र रचने का आरोप लगा था. इस मामले में मुकदमा दर्ज किया था. इसके आधार पर पुलिस ने अक्टूबर 2020 में गैंगस्टर का भी मुकदमा दर्ज किया था.

पुलिस ने हत्या के इस मुकदमे में भेजी गई चार्जशीट में करीब डेढ़ दर्जन लोगों को गवाह बनाया था. इसी को लेकर एमपी एमएलए कोर्ट में लगातार सुनवाई और ट्रायल चल रहा है. बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी पर हत्या और गैंगेस्टर के मामले में कोर्ट में सुनवाई चल रही है. मुकदमे के विशेष अभियोजक के अनुसार, हत्या के मामले में आज 13वें गवाह में एक डॉक्टर की गवाही होनी थी. लेकिन, किसी कारण वह नहीं आए. इसके चलते अगली तारीख रखी गई. वहीं, आज ही गैंगस्टर के मामले में 9वें गवाह आईओ के फैक्चर के चलते तारीख आगे बढ़ा दी गई. अब कोर्ट ने इन दोनों मामले में अगली सुनवाई 11 जनवरी को करेगा.

यह भी पढ़ें:एम्बुलेंस और गैंगस्टर मामले में माफिया मुख्तार अंसारी की हुई पेशी, अगली सुनवाई 4 जनवरी को होगी

यह भी पढ़ें:माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी बिल्डर पर चला योगी का हथौड़ा, एफआई हॉस्पिटल सील

ABOUT THE AUTHOR

...view details