आजमगढ़: जिले में वर्ष 2014 में हुए मजदूर हत्याकांड मामले में चल रहे एमपी एमएलए कोर्ट में ट्रायल केस को लेकर आरोपी मुख्तार अंसारी की वर्चुअली और प्रत्यक्ष गवाहों की पेशी होनी थी. लेकिन, कोर्ट में मंगलवार को हत्याकांड और गैंगस्टर मामले में गवाहों के उपस्थित न होने के कारण तारीख टल गई. अब दोनों मामलों की सुनवाई 11 जनवरी को होगी.
बता दें कि आजमगढ़ में 6 फरवरी 2014 को जिले के तरवां थाना क्षेत्र में एराकला मोड़ के रासेपुर मार्ग पर स्थित त्रिदेव कंस्ट्रक्शन साइट पर काम कर रहे बिहारी मजदूर पर अंधाधुंध फायरिंग में एक मजदूर राम इकबाल विंद की मृत्यु हो गई थी और एक अन्य बिहारी मजदूर भी बुरी तरह से घायल हो गया था. इस घटना को लेकर मुख्तार अंसारी सहित 11 लोग आरोपी बनाए गए थे. मुख्तार अंसारी पर षडयंत्र रचने का आरोप लगा था. इस मामले में मुकदमा दर्ज किया था. इसके आधार पर पुलिस ने अक्टूबर 2020 में गैंगस्टर का भी मुकदमा दर्ज किया था.