उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डी-11 गैंग के माफिया पर प्रशासन की चाबुक

लखनऊ में पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह की हत्या के मामले में डी-11 गैंग के मुखिया ध्रुव सिंह पर नकेल कसना शुरू कर दिया है. प्रशासन ने ध्रुव सिंह के तीन मंजिला मकान को ध्वस्त करा दिया. इससे पहले उसकी करोड़ों की संपत्ति जब्त की जा चुकी है.

azamgarh
माफिया के घर को गिराया

By

Published : Jan 7, 2021, 7:11 PM IST

आजमगढ़ः राजधानी लखनऊ में पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह की हत्या के मामले में नाम आने के बाद प्रशासन ने आजमगढ़ निवासी ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने डी-11 गैंग के मुखिया ध्रुव सिंह के मकान को ध्वस्त करा दिया. इससे पहले प्रशासन ने माफिया कुंटू सिंह की करोड़ों की संपत्ति को जब्त कर चुकी है.

माफिया के तीन मंजिला मकान पर चला बुल्डोजर

माफिया ध्रुव सिंह पर नकेल
लखनऊ में मोहम्मदाबाद गोहना के पूर्व ब्लॉक प्रमुख गैंगेस्टर अजीत सिंह की हत्या कर दी गयी थी. इस हत्याकांड में आजमगढ़ जेल में बंद डी-11 गैंग के सरगना ध्रुव सिंह का नाम सामने आया. जिसके बाद गुरूवार को जिलाधिकारी राजेश कुमार, पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ जीयनपुर नगर पंचायत पहुंची. जहां माफिया ध्रुव सिंह के तीन मंजिला मकान को ध्वस्त करा दिया गया. इस पूरी कार्रवाई के दौरान आला अधिकारी मौके पर मौजूद थे.

डी-11 गैंग का माफिया है ध्रुव सिंह

ध्रुव सिंह पर धमकाने का लगा था आरोप
इससे पहले पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह की हत्या के बाद गुरूवार को सगड़ी के पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सीपू के भाई संतोष सिंह टीपू ने एसपी से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने ध्रुव सिंह पर धमकी देने का आरोप लगाया. उन्होने आरोप लगाया कि अजीत सिंह उसके भाई की हत्या में गवाही न दे सके, इसलिए उसकी हत्या करवा दी.

माफिया पर प्रशासन की नकेल

D-11 गैंग का संचालक है ध्रुव सिंह
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के छपरा सुल्तानपुर गांव के रहने वाला ध्रुव सिंह डी-11 गैंग का संचालन करता है. सगड़ी के पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सीपू की हत्या सहित 71 संगीन अपराध उसके खिलाफ दर्ज है. ध्रुव सिंह लंबे समय से जेल में बंद है. साल 2013 में उसके खिलाफ गैंगेस्टर भी लगाया गया है. प्रशासन ने इससे पहले माफिया कुंटू सिंह की नौ करोड़ की संपत्ति जब्त कर चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details