आजमगढ़ः प्रदेश के टॉप टेन माफिया और डी-11 गैंग के लीडर ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह के पड़ोसी उमेश सिंह के गैस एजेसीं का भवन और गोदाम आज भारी पुलिस बल के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने कुर्क किया. जीयनपुर कोतवाली में गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रिया-कलाप निवारण अधिनियम से संबंधित प्रदेश स्तर पर चिन्हित अपराधिक माफिया कुंटू सिंह निवासी छपरा, सुल्तानपुर थाना जीयनपुर ने अपराध से अर्जित धन से संपत्ति बनाई थी. ये संपत्ति अपने पट्टीदार उमेश सिंह और अंकिता सिंह के नाम संयुक्त रूप से बनवाई गयी थी.
गैंस एजेंसी के भवन और गोदाम की लोक निर्माण विभाग ने करीब 8 लाख नौ हजार रुपये कीमत लगाई थी. डीएम के आदेश पर तहसीलदार सगड़ी और प्रभारी निरीक्षक जीयनपुर भारी पुलिस फोर्स के साथ सुबह करीब 11 बजे पहुंचे. इसके बाद भवन और गोदाम के कुर्की की कार्रवाई को अंजाम दिया गया.