उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

माफिया ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू को 17 मई को सुनाई जाएगी सजा, पड़ोसी रमेश सिंह की 8 लाख से ऊपर की संपत्ति कुर्क - पड़ोसी रमेश सिंह

माफिया ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू के पड़ोसी रमेश सिंह की करीब आठ लाख से ऊपर की संपत्ति कुर्क की गई. इस दौरान भारी पुलिस बल के साथ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.

etv bharat
8 लाख से ऊपर की संपत्ति कुर्क

By

Published : May 15, 2022, 9:46 PM IST

आजमगढ़ः प्रदेश के टॉप टेन माफिया और डी-11 गैंग के लीडर ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह के पड़ोसी उमेश सिंह के गैस एजेसीं का भवन और गोदाम आज भारी पुलिस बल के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने कुर्क किया. जीयनपुर कोतवाली में गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रिया-कलाप निवारण अधिनियम से संबंधित प्रदेश स्तर पर चिन्हित अपराधिक माफिया कुंटू सिंह निवासी छपरा, सुल्तानपुर थाना जीयनपुर ने अपराध से अर्जित धन से संपत्ति बनाई थी. ये संपत्ति अपने पट्टीदार उमेश सिंह और अंकिता सिंह के नाम संयुक्त रूप से बनवाई गयी थी.

गैंस एजेंसी के भवन और गोदाम की लोक निर्माण विभाग ने करीब 8 लाख नौ हजार रुपये कीमत लगाई थी. डीएम के आदेश पर तहसीलदार सगड़ी और प्रभारी निरीक्षक जीयनपुर भारी पुलिस फोर्स के साथ सुबह करीब 11 बजे पहुंचे. इसके बाद भवन और गोदाम के कुर्की की कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

8 लाख से ऊपर की संपत्ति कुर्क

इसे भी पढ़ें- डीएम के आदेश के बाद यूपी के टॉप टेन माफिया ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू के पड़ोसी की संपत्ति होगी कुर्क

आपको बता दें कि माफिया ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह पूर्व विधायक सर्वेश सीपू सिंह हत्याकांड में आरोपी है. जिसमें कोर्ट ने कुंटू सिंह समेत नौ आरोपियों को दोषी करार दिया है. इस मामले में कोर्ट 17 मई को सजा सुना सकती है. कुंटू सिंह पर अबतक कुल 74 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. कुंटू सिंह की गिनती प्रदेश के टॉप टेन माफिया में होती है. वर्तमान समय ध्रुव सिंह कुंटू कासगंज जेल में बंद है. इसको इससे पहले भी एक मामले में 10 साल की जेल हुई है. वो पिछले कई सालों से जेल में बंद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details