उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रेमी ने प्यार में रोड़ा बनी प्रेमिका की बहन पर चाकू से हमला कर किया घायल - आजमगढ़ में महिला पर हमला

आजमगढ़ में एक सिरफिरे आशिक ने अपनी प्रेमिका की बहन को चाकू से हमला कर घायल कर दिया है. पीड़ित महिला ने इस मामले की तहरीर पुलिस को दी है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

etv bharat
चाकू से हमला

By

Published : Jul 16, 2022, 7:59 PM IST

आजमगढ़: फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने अपनी प्रेमिका की बहन को चाकू से हमला कर घायल कर दिया. घायल महिला को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि घायल महिला की बहन ने प्रेमी के साथ भागने के बाद जब उसे प्रेमी के घर में शरण नहीं मिली तो उसने बहन के घर पर शरण ली थी. उसका प्रेमी भी वहां प्रेमिका से मिलने पहुंचा तो प्रेमिका की बहन ने उसका विरोध किया. इससे नाराज प्रेमी युवक ने प्रेमिका की बहन पर चाकू से हमला कर दिया. फिलहाल पीड़त महिला ने थाने में मामले की तहरीर दी है.

बता दें कि फूलपुर कोतवाली बिलारमऊ गांव निवासी घायल महिला ने पुलिस को मामले की तहरीर दी है. उसने पुलिस को बताया है कि पवई थाना क्षेत्र निवासी उसकी छोटी बहन रिंकी करीब पांच महीने पहले कछरा गांव निवासी प्रेमी के साथ फरार हो गई थी. दिल्ली में कुछ समय बिताने के बाद प्रेमी सोनू कुछ दिन पहले रिंकी के साथ अपने घर लौटा. यह देख उसके परिजनों ने रिंकी को मारपीट कर घर से निकाल दिया. इसके बाद बीते सप्ताह वो अपनी बड़ी बहन पिंकी के घर आ गई.

घर से भागी बहन की आपबीती सुन उसे दया आ गई और उसने अपने परिवार की रजामंदी से छोटी बहन रिंकी को शरण दे दी. इसके बाद रिंकी का प्रेमी सोनू अपनी प्रेमिका से मिलने के उसके घर आने लगा. बहन के प्रेमी के आने-जाने पर पिंकी विरोध करने लगी. यह बात सोनू को नागवार लगी और शनिवार की दोपहर वह अपने दोस्त के साथ बाइक से उसके घर फिर आ धमका.

यह भी पढ़ें-एकतरफा प्यार में छात्रा पर ब्लेड से हमला करने वाला सिरफिरा आशिक गिरफ्तार

इस बात का विरोध जब पिंकी ने विरोध किया तो सोनू ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. पिंकी के शोर मचाने पर हमलावर प्रेमी दोस्त के साथ मौके से फरार हो गया. इसके बाद घायल पिंकी को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए भर्ती कराया गया. इस संबंध में घायल पिंकी ने फूलपुर कोतवाली में नामजद तहरीर दी है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details