आजमगढ़: फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने अपनी प्रेमिका की बहन को चाकू से हमला कर घायल कर दिया. घायल महिला को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि घायल महिला की बहन ने प्रेमी के साथ भागने के बाद जब उसे प्रेमी के घर में शरण नहीं मिली तो उसने बहन के घर पर शरण ली थी. उसका प्रेमी भी वहां प्रेमिका से मिलने पहुंचा तो प्रेमिका की बहन ने उसका विरोध किया. इससे नाराज प्रेमी युवक ने प्रेमिका की बहन पर चाकू से हमला कर दिया. फिलहाल पीड़त महिला ने थाने में मामले की तहरीर दी है.
बता दें कि फूलपुर कोतवाली बिलारमऊ गांव निवासी घायल महिला ने पुलिस को मामले की तहरीर दी है. उसने पुलिस को बताया है कि पवई थाना क्षेत्र निवासी उसकी छोटी बहन रिंकी करीब पांच महीने पहले कछरा गांव निवासी प्रेमी के साथ फरार हो गई थी. दिल्ली में कुछ समय बिताने के बाद प्रेमी सोनू कुछ दिन पहले रिंकी के साथ अपने घर लौटा. यह देख उसके परिजनों ने रिंकी को मारपीट कर घर से निकाल दिया. इसके बाद बीते सप्ताह वो अपनी बड़ी बहन पिंकी के घर आ गई.
घर से भागी बहन की आपबीती सुन उसे दया आ गई और उसने अपने परिवार की रजामंदी से छोटी बहन रिंकी को शरण दे दी. इसके बाद रिंकी का प्रेमी सोनू अपनी प्रेमिका से मिलने के उसके घर आने लगा. बहन के प्रेमी के आने-जाने पर पिंकी विरोध करने लगी. यह बात सोनू को नागवार लगी और शनिवार की दोपहर वह अपने दोस्त के साथ बाइक से उसके घर फिर आ धमका.