आजमगढ़: समाजवादी पार्टी के राष्टीय महासचिव शिवपाल यादव ने मंगलवार को केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी मामले में भाजपा तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि जब मामला न्यायालय में है तो फिर मंदिर या मस्जिद है, यह कहने से नहीं होगा. न्यायालय का फैसला ही मान्य होगा.
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पार्टी व संगठन को मजबूत करने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्टीय महासचिव शिवपाल यादव जिले के दो दिवसीय दौरे पर हैं. आज रोडवेज स्थित एक सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्टीय महासचिव शिवपाल यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने एक से बढ़कर एक नारे दिए, वादे किए. लेकिन, एक भी वादे पूरे नहीं हुए. जनता इनके नारे के बहकावे में आ गई. आज विदेशों में भी देश की छवि को खराब हुई. जानबूझकर देश को बदनाम किया गया. आजमगढ़ में एक काम दिखाई नहीं दे रहा है. केवल नारेबाजी, झूठ की राजनीति हो रही है.
शिवपाल यादव ने कहा कि वे दो दिनों से आजमगढ़ में हैं. बिजली की हालत यह है कि एक घंटे में कितनी बार कट रही है, इसका कोई हिसाब नहीं है. सूखा पड़ा है. ट्रांसफार्मर फुंके पड़े हैं. किसानों ने फसलों में अपना सबकुछ लगा दिया. लेकिन, उनको पानी नसीब नहीं हो रहा है. सरकार इस तरफ ध्यान नहीं दे रही है. उन्होने कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है. पूरे प्रदेश को ब्यूरोक्रेसी के हवाले कर दिया गया है. थाने से लेकर तहसील हर जगह वसूली हो रही है. महंगाई और भ्रष्टाचार से जनता पूरी तरह से परेशान है.