उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: रिहायशी इलाके में टिड्डियों का हमला, लोग परेशान - रिहायशी इलाके में पहुंची टिड्डियां

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में टिड्डियों के दल ने हमला कर दिया. अचानक हमले से बाजार में अफरा-तफरी मच गई. वहीं दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर बाजार से भागने लगे.

etv bharat
टिड्डियों का हमला.

By

Published : Jun 27, 2020, 1:28 AM IST

आजमगढ़:जिले में शुक्रवार देर शाम टिड्डियों के एक दल ने बाजार में अचानक हमला बोल दिया. टिड्डियों के इस हमले से दुकानदार और ग्राहक बाजार से भागते नजर आए. जिला प्रशासन ने 2 दिन पहले ही टिड्डियों के हमले का अंदेशा जताया था और जिला मुख्यालय से लगभग 45 किलोमीटर दूर स्थित फूलपुर में टिड्डियों के दल ने हमला भी किया था. इसके बावजूद जिला प्रशासन ने इस मामले को संज्ञान में नहीं लिया और यही कारण है कि देर शाम बाजार में टिड्डियों ने अचानक हमला बोल दिया.

टिड्डियों ने बाजार में बोला हमला
जिला मुख्यालय पर बड़ी संख्या में टिड्डियों का दल पहुंचा तो सभी आश्चर्यचकित रह गए. 2 दिन पहले जिला प्रशासन द्वारा दी गई चेतावनी के अनुसार लोगों को बताया गया था कि जब टिड्डी दल हमला करें तो थाली बजाएं. साथ ही लोगों से कहा गया था कि आवाज वाली कोई चीज भी बजाएं, जिससे इनका दल वहां से भाग जाए. शाम को टिड्डियों के दल ने हमला किया तो, न ही जिला प्रशासन द्वारा बताए गए सुझाव का जनता ने पालन किया और न ही आलाधिकारी कहीं दूर-दूर तक नजर आए.

आपको बता दें कि प्रदेश के कई जिलों में लगातार टिड्डियों के हमले की खबरें आ रहीं थी. सबसे ज्यादा नुकसान ये टिड्डियां फल और सब्जियों का करती हैं. इसके बावजूद भी जिला प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया, जिस कारण बड़ी संख्या में टिड्डी दल ने जिले की एक बाजार में हमला बोल दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details