आजमगढ़: जिले के फूलपुर इलाके में अफगानी युवकों के फर्जी पहचान पत्र से पासपोर्ट बनवाने के मामले में सीओ की जांच पर एलआईयू इंस्पेक्टर को एसपी ने निलंबित कर दिया है. एसपी के मुताबिक मामले में दोषी पाए जाने वाले अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
वाराणसी पासपोर्ट कार्यालय से पुलिस ने एक अफगानी युवक को फर्जी पते के आधार पर पासपोर्ट बनवाते हुए पकड़ा था, जिससे पूछताछ के बाद आजमगढ़ के फूलपुर कोतवाली के चमरा डीह गांव से तीन लोगों को हिरासत में लिया गया था. पुलिस ने कोलकाता से एक अफगानी युवक करामात उल्ला को भी गिरफ्तार किया गया था.
जांच में पता चला कि फर्जी पासपोर्ट बनाने की कोशिश में फर्जी आधार कार्ड और मतदाता पहचान पत्र आदि का प्रयोग किया गया था. इसमें एलआईयू के इंस्पेक्टर एके सिंह की भूमिका भी संदिग्ध मिली थी, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है.
फर्जी पासपोर्ट मामले में एक दारोगा और दो सिपाहियों को पूर्व में ही निलंबित किया जा चुका है. वहीं फर्जी पते पर आधार कार्ड, पहचानपत्र और फोटोकॉपी करने वालों की तलाश भी की जा रही है.
दो अफगान युवकों का पासपोर्ट बना था, जिसके बाद इसकी जांच सीओ सिटी को सौंपी गई थी. जांच में पाया गया कि एलआईयू इंस्पेक्टर ने अपने काम में लापरवाही की थी. इसलिए उन्हें निलंबित किया गया है. जांच में दोषी पाए जाने वाले अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
-त्रिवेणी सिंह, एसपी