आजमगढ़: बुधवार की देर रात माहुल शराब कांड के आरोपी बदमाश के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई. इस दौरान मुठभेड़ में आरोपी बदमाश नदीम के पैर में गोली लगी है. पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी बदमाश नदीम पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा था, जिसके बाद मुठभेड़ के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया गया. घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है. जानकारी के मुताबिक अहिरौला थाना क्षेत्र के फुलवारी एक्सप्रेस वे के पास यह मुठभेड़ हुई है. नदीम माहुल जहरीली शराब का मुख्य आरोपी है. बताया जा रहा है कि नदीम के घर पर ही शराब बनाई जाती थी. बुधवार को भी पुलिस ने छापा मारकर भारी मात्रा में अवैध शराब और शराब बनाने के उपकरण बरामद किए थे.
बता दें कि जहरीली शराब कांड में पुलिस की टीमें फरार 11 आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही हैं. इसी दौरान अहरौला थानाध्यक्ष संजय सिंह को जानकारी मिली कि शराब माफिया मोहम्मद नदीम कहीं भागने की फिराक में पैदल ही दुर्वासा धाम से सकतपुर की ओर जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना हो गई. पुलिस टीम ने जब उसे पकड़ने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इसके चलते पुलिस को भी जबावी कार्रवाई करनी पड़ी. पुलिस की जबावी फायरिंग में शराब माफिया नदीम घायल हो गया. पुलिस ने उसके कब्जे से पिस्टल व कारतूस बरामद किया है.
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि गिरफ्तार शराब माफिया मो. नदीम के रूपाईपुर स्थित घर में छापेमारी की गई थी. इस दौरान उसके घर से करीब 35 लाख रुपये की अवैध शराब, शराब बनाने के उपकरण व नकली कफ सिरफ बरामद की गई थी. इस मामले में डीआईजी रेंज आजमगढ़ ने नदीम सहित उसके चार भाइयों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.