उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़ के राजनारायण सिंह हत्याकांड में पूर्व विधायक अंगद यादव सहित 3 लोगों को आजीवन कारावास - आजमगढ़ एमपीएमए कोर्ट न्यूज

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 28, 2023, 6:41 PM IST

15:48 April 28

आजमगढ़ के राजनारायण सिंह हत्याकांड में पूर्व विधायक अंगद यादव सहित 3 लोगों को आजीवन कारावास

आजमगढ़:एमपी एमएलए कोर्ट ने एडवोकेट राज नारायण सिंह की हत्या में सपा सरकार में मंत्री रहे और पूर्व विधायक अंगद यादव सहित तीन लोगों को आजीवन कारावास सजा सुनाई है. राज नारायण सिंह एडवोकेट हत्याकांड के मुकदमे में सुनवाई पूरी करने के बाद अदालत ने पूर्व विधायक अंगद यादव समेत चार आरोपियों को आजीवन कारावास के साथ सभी पर 20-20 हजार रुपए अर्थदंड लगाया है. अदालत ने इसी मुकदमे से जुड़े गैंगस्टर के मुकदमे में भी चारों आरोपियों को सात-सात साल की कैद की सजा के साथ 20-20 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है.

सिधारी थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के समीप ओवर ब्रिज के नीचे 19 दिसंबर 2015 की सुबह लगभग 6 बजे कमिश्नरी में प्रैक्टिस करने वाले कोमल कालोनी निवासी अधिवक्ता राज नारायण सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्या में मृतक राजनारायण सिंह की पत्नी सुधा सिंह ने पूर्व मंत्री अंगद यादव तथा कुछ अन्य के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी. विवेचना के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि अंगद यादव की बेटी का विवाह राज नारायण सिंह ने अपने परिचित के घर में कराया था.

इस विवाह में विवाद होने के बाद अंगद यादव, राज नारायण सिंह से नाराजगी रखने लगा. इसी दुश्मनी के कारण 19 दिसंबर 2015 को राज नारायण सिंह की हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने अंगद यादव, शैलेश यादव, सुनील सिंह तथा अरुण यादव के विरुद्ध चार्जशीट न्यायालय में प्रस्तुत किया. अभियोजन पक्ष की तरफ से सहायक शासकीय अधिवक्ता दीपक मिश्रा ने कुल 18 गवाहों को न्यायालय में परीक्षित कराया. दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने आरोपी अंगद यादव, सुनील सिंह, अरुण यादव तथा शैलेश यादव को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.

यह भी पढ़ें: पुलवामा आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह का इस्तीफा मांगा, कहा-खुल रहीं लापरवाही की परतें

ABOUT THE AUTHOR

...view details