ETV Bharat Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: एसपी बोले, अपराधियों के परिजनों के लाइसेंस होंगे निरस्त - अपराधियों के परिजनों के लाइसेंस होंगे निरस्त

यूपी के आजमगढ़ एसपी त्रिवेणी सिंह ने अपराधियों के खिलाफ एक अभियान चलाया है. इस अभियान के तहत 5 महीनों के अंदर जिले में 386 अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अगर इनके परिवार में किसी भी व्यक्ति के नाम पर लाइसेंसी हथियार होंगे तो सभी के लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे.

license of kin of criminals will be canceled in azamgarh
आजमगढ़ एसपी त्रिवेणी सिंह
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 3:29 PM IST

आजमगढ़:जिले के एसपी त्रिवेणी सिंह की तरफ से चलाए गए अभियान के तहत 5 महीनों के अंदर 386 अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. वहीं 310 लोगों पर गुंडा एक्ट लगाया गया है. एसपी ने कहा कि अगर अपराधी के परिवार में किसी भी व्यक्ति के नाम लाइसेंसी हथियार होंगे तो सभी के लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे.

in article image
आजमगढ़ एसपी त्रिवेणी सिंह
पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने बताया कि लॉकडाउन में जिले में 386 अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है, जबकि 310 लोगों पर गुंडा एक्ट लगाया गया है. इस अभियान के तहत अपराधियों की हिस्ट्री शीट भी खोली गई है.

सबसे खास बात यह है कि जिन 386 अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है, अगर उनके परिवार में किसी भी व्यक्ति के नाम पर लाइसेंसी हथियार होंगे तो सभी के लाइसेंस भी निरस्त किए जाएंगे. इस तरह के अपराधियों की लगातार जांच भी की जाएगी, ताकि ये आगे नौकरी न कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details