आजमगढ़:जिले के एसपी त्रिवेणी सिंह की तरफ से चलाए गए अभियान के तहत 5 महीनों के अंदर 386 अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. वहीं 310 लोगों पर गुंडा एक्ट लगाया गया है. एसपी ने कहा कि अगर अपराधी के परिवार में किसी भी व्यक्ति के नाम लाइसेंसी हथियार होंगे तो सभी के लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे.
आजमगढ़: एसपी बोले, अपराधियों के परिजनों के लाइसेंस होंगे निरस्त
यूपी के आजमगढ़ एसपी त्रिवेणी सिंह ने अपराधियों के खिलाफ एक अभियान चलाया है. इस अभियान के तहत 5 महीनों के अंदर जिले में 386 अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अगर इनके परिवार में किसी भी व्यक्ति के नाम पर लाइसेंसी हथियार होंगे तो सभी के लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे.
आजमगढ़ एसपी त्रिवेणी सिंह
सबसे खास बात यह है कि जिन 386 अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है, अगर उनके परिवार में किसी भी व्यक्ति के नाम पर लाइसेंसी हथियार होंगे तो सभी के लाइसेंस भी निरस्त किए जाएंगे. इस तरह के अपराधियों की लगातार जांच भी की जाएगी, ताकि ये आगे नौकरी न कर सकें.