आजमगढ़ःशिमला में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कला प्रदर्शनी में जनपद की रहने वाली डॉ. लीना मिश्रा की पेंटिंग को पहला पुरस्कार दिया गया. डॉ. लीना मिश्रा की पेंटिंग कश्मीर पर अपनी जमीन की थीम पर आधारित थी.
'अंतरराष्ट्रीय कला प्रदर्शनी' में आजमगढ़ की लीना मिश्रा की पेंटिंग को मिला पहला स्थान - शिमला में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कला प्रदर्शनी
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ की रहने वाली डॉ. लीना मिश्रा की पेंटिंग को शिमला में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कला प्रदर्शनी में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. डॉ. लीना मिश्रा ने अपनी इस खुशी को ईटीवी भारत से साझा किया.
इसे भी पढ़ें:-बलिया रेलवे स्टेशन की दीवारों पर दिखेगा जिले का इतिहास, मुखातिब होंगे यात्री
डॉ. लीना मिश्रा की पेंटिंग को प्रथम पुरस्कार
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए डॉक्टर लीना मिश्रा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में रहने वाले कश्मीरी पंडित, जिन्हें आतंकवाद के कारण विस्थापन का दर्द झेलना पड़ा. उन्हीं के ऊपर अपनी जमीन नामक एक पेंटिंग बनाई. इस पेंटिंग को शिमला में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कला प्रदर्शनी में पेश किया, जिसमें 16 राज्यों के 46 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त हुआ है. ये पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात है. बताते चलें कि डॉ. लीना मिश्रा ने एक से बढ़कर एक पेंटिंग बनाई है, जिसके लिए उन्हें कई बार पुरस्कृत भी किया गया है. लोकसभा चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग ने मतदान बढ़ाने वाली पेंटिंग बनवाई थी जो काफी चर्चित रही.