आजमगढ़: जिले में डाकघर से फर्जी तरीके से पैसा निकालने का मामला सामने आया है. आरोप है कि फर्जी साइन कर खाते से पैसे निकाल लिए गए. जिसमें पीड़ित अयोध्या सिंह ने उप पोस्टमास्टर के साथ, दो अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है.
डाकघर के एक खाते में लाखों का डाका इसे भी पढ़ें :-अलीगढ़: युवक ने दी खुद से फर्जी लूट की सूचना, पुलिस ने बरामद किए 4 लाख रुपये
क्या है पूरा मामला -
- मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बनकट बाजार के उप डाकघर में अयोध्या सिंह का अकाउंट है.
- पीड़ित अयोध्या सिंह का आरोप है कि पिछले वर्ष उनके खाते से फर्जी साइन कर 1 लाख 15 हजार रुपये निकाल लिए गए.
- इसकी जानकारी उन्हें तब हुई जब वह पोस्टऑफिस पहुंचे.
- जिसमें उपडाकघर अधीक्षक और दो अन्य एजेंटों ने मिलकर उनकी फर्जी साइन कर अकाउंट से पैसा निकाल लिये.
- जब उन्हें पता चला तो उनके पास बुक में काट पीट कर बैलेंस सही करने का प्रयास करने लगे.
- पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है.
मुबारकपुर के चौकी बरकट क्षेत्र में उप डाकघर है. वहां पर यह प्रकरण आया है कि अयाोध्या सिंह नाम के एक कस्टमर हैं. उन्होंने यह बतााय है कि उनके अकाउंट से विदड्रॉल भरकरके कुछ लोगों ने उसमें से 1 लाख 15 हजार रुपये निकाल लिये हैं. उनका कहना है कि ये जो विदड्रॉल में जो दस्तखत हैं, वो सब फर्जी हैं. गलत तरीके से फ्रॉड करके निकाला गया है. इस सम्बंध में थाना मुबारकरपुर में हम लोगों ने एक मुकदमा कायम किया है और उस मुकदमे की तफ्तीश की जा रही है.
- मो.अकमल खान, सीओ सदर