आजमगढ़:जिले में प्रवासी श्रमिकों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. जनपद में अब तक 1,65,000 से अधिक प्रवासी श्रमिक आ चुके हैं. इन प्रवासी श्रमिकों को जनपद में रोजगार उपलब्ध कराना एक बड़ी चुनौती है. ऐसे में कृषि विज्ञान केंद्र जनपद के किसानों को विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षित कर रहा है, ताकि वह अपना रोजगार कर अपनी आजीविका चला सकें.
कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. के. एम. सिंह का कहना है कि भारत सरकार की ओर से रोजगार देने के लिए योजनाएं चलाई जा रही हैं. इसके तहत 35 किसानों को ट्रेनिंग दी जा रही है. जनपद में 1,65,000 से अधिक प्रवासी श्रमिक आए हैं. इनमें से 560 किसानों को चिन्हित किया गया है, जिन्हें 16 ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत ट्रेंड किया जाएगा. इस तरीके से किसान अपने गृह जनपद में अपनी आजीविका चला सकेंगे.