आजमगढ़:जनपद के कृषि विज्ञान केंद्र में किसानों का मेला लगा है. इस मेले में बड़ी संख्या में देवरिया जनपद के किसान हिस्सा ले रहे हैं. 5 दिनों तक चलने वाले इस मेले में किसानों को उनकी आय बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें अपनी खेती को और अधिक लाभप्रद बनाने के बारे में जानकारी दी जाएगी. साथ ही फसल उत्पादन, मृदा परीक्षण, फसल सुरक्षा के भी टिप्स दिए गए.
कृषि विज्ञान केंद्र में किसान मेले का आयोजन किसानों को नई प्रजातियों के लिए किया जाएगा जागरूक देवरिया के 100 से अधिक किसानों का दल आजमगढ़ आया है. सभी किसानों को कृषि की नई तकनीक के बारे में जागरूक किया जाएगा. उन्हें फसल सुरक्षा, फसल उत्पादन, मृदा परीक्षण वर्मी कंपोस्ट के बारे में जानकारी दी जाएगी. इसके साथ ही किसानों को नई प्रजातियों के बारे में भी जागरूक किया जाएगा जिससे वह अपना उत्पादन और अधिक बढ़ा सकें.
कृषि के विभिन्न पहलुओं पर किसानों को किया जाएगा तैयार
सभी किसानों को जनपद की सठियांव चीनी मिल भी ले जाया जाएगा. जहां से वह गन्ने की और अधिक उत्पादकता के बारे में वहां के किसानों से जानकारी ले सकें और अपनी उत्पादकता को बढ़ा सकें. इसके अलावा किसानों को कृषि उत्पादन सब्जी उत्पादन के साथ-साथ कृषि के विभिन्न पहलुओं के बारे में ट्रेंड किया जाएगा जिससे वह अपने जनपद में जाकर इस तकनीक का पालन कर अपनी आय को और अधिक बढ़ा सकें.
किसानों के लिए लगे इस मेले का मुख्य मकसद दूसरे जनपदों से आए किसानों को फसल सुरक्षा, फसल उत्पादन व मृदा परीक्षण के बारे में जानकारी देना है जिससे वह अपने जनपदों में जाकर इसका प्रयोग कर और अधिक लाभ कमा सकें.
डॉक्टर केएम सिंह, वरिष्ठ वैज्ञानिक