उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: दो दिन पूर्व अगवा युवती को संदिग्ध अवस्था में पुलिस ने किया बरामद

यूपी के आजमगढ़ में मेंहनगर थाना क्षेत्र से अगवा हुई युवती संदिग्ध अवस्था में मिली. पुलिस ने युवती को मेडिकल के लिए भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि इस मामले में अपहरण का मुकदमा दर्ज है. युवती से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

अगवा युवती को संदिग्ध अवस्था में पुलिस ने किया बरामद
अगवा युवती को संदिग्ध अवस्था में पुलिस ने किया बरामद

By

Published : Oct 3, 2020, 8:22 PM IST

आजमगढ़: जिले के मेंहनगर थाना क्षेत्र के देवईत बाजार से दो दिन पूर्व मोबाइल बनवाकर घर वापस लौट रही युवती को रास्ते में दिनदहाड़े बोलेरो सवार बदमाशों ने अगवा कर लिया था. इस घटना के बाद पुलिस बदमाशों की तलाश करने में जुटी थी. शनिवार को पुलिस ने अपहृत युवती को नगर के सिधारी ओवरब्रिज के समीप स्थित टैक्सी स्टैंड से बरामद किया. पुलिस ने युवती को मेडिकल के लिए भेज दिया. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि इस मामले में अपहरण का मुकदमा दर्ज है. युवती से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

गुरुवार को मेंहनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती अपनी छोटी बहन के साथ देवईत बाजार में मोबाइल बनवाने गई थी. मोबाइल बनवाने के बाद वह दोपहर में घर लौट रही थी कि रास्ते में बोलेरो सवार बदमाशों ने दोनों बहनों को जबरदस्ती वाहन में बैठाया और शहर की तरफ भागने लगे. दोनों बहनों ने जब शोर मचाया तो क्षेत्रीय लोगों ने बदमाशों की घेराबंदी शुरू की. इसके बाद बदमाश छोटी बहन को रास्ते में ही छोड़ दिया, जबकि बड़ी बहन को अगवा कर लिया.

युवती के अपहरण की जानकारी के बाद स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. परिजनों ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले में पुलिस युवती को बरामद करने का प्रयास कर रही थी. इस क्रम में शनिवार को नगर के सिधारी स्थित ओवरब्रिज के समीप स्थित टैक्सी स्टैंड से पुलिस ने उसे बरामद कर लिया. पुलिस ने युवती को मेडिकल के लिए अस्पताल भेज दिया.

पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को 112 नम्बर की पुलिस को सूचना मिली कि अपहृत युवती टैक्सी स्टैंड पर एक टैक्सी में बैठी हुई है. इसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया. उसका मेडिकल कराया जा रहा है. इस मामले में 164 के तहत बयान कराया जाएगा. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. अपर पुलिस अधीक्षक इस मामले की जांच कर रहे हैं. जांच के बाद जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details