आजमगढ़:देश के दो प्रमुख दिग्गज दल, एक जिन्होंने देश पर 70 साल राज किया और दूसरे जिनके हाथ में मौजूदा सरकार की बागडोर है. इन दलों के आजमगढ़ में बने पार्टी कार्यालय 'कटिया कनेक्शन' के भरोसे रोशन हो रहे हैं. इतना ही नहीं मामला अधिकारियों के संज्ञान में रहते हुए भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.
दोनों पार्टियां कर रहीं बिजली की चोरी
कांग्रेस कभी देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी थी, लेकिन दो साल पहले यह तमगा बीजेपी ने कांग्रेस से छीन लिया. कांग्रेस पिछले 28 साल से यूपी और करीब छह साल से देश की सत्ता से बाहर है. ऐसे में आजमगढ़ मंडल में पार्टी के पास कैडर की कमी तो है ही साथ ही पार्टी एक अदद बिजली का कनेक्शन तक नहीं ले पा रही है. वहीं दूसरी तरफ देश की सबसे मजबूत पार्टी का तमगा हासिल करने वाली भाजपा का नगर कार्यालय भी 'कटिया कनेक्शन' के सहारे रोशन हो रहा है. इन कार्यालयों में पंखा और बल्ब से लेकर कूलर तक चोरी की लाइनों से चलते हैं.