उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: 'कटिया कनेक्शन' से रोशन हो रहा BJP और कांग्रेस कार्यालय - आजमगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस कार्यालय में कटिया कनेक्शन

देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस और मौजूदा समय में देश की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी का आजमगढ़ स्थित कार्यालय 'कटिया कनेक्शन' से जगमग हो रहा है. वहीं बगल में डीएम और एसपी कार्यालय होने के बाद भी कोई भी कार्रवाई नहीं हो रही है.

बीजेपी और कांग्रेस कार्यालय में कटिया के सहारे की जा रही बिजली की चोरी.

By

Published : Sep 14, 2019, 1:26 PM IST

आजमगढ़:देश के दो प्रमुख दिग्गज दल, एक जिन्होंने देश पर 70 साल राज किया और दूसरे जिनके हाथ में मौजूदा सरकार की बागडोर है. इन दलों के आजमगढ़ में बने पार्टी कार्यालय 'कटिया कनेक्शन' के भरोसे रोशन हो रहे हैं. इतना ही नहीं मामला अधिकारियों के संज्ञान में रहते हुए भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

बीजेपी और कांग्रेस कार्यालय में कटिया के सहारे की जा रही बिजली की चोरी.

दोनों पार्टियां कर रहीं बिजली की चोरी
कांग्रेस कभी देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी थी, लेकिन दो साल पहले यह तमगा बीजेपी ने कांग्रेस से छीन लिया. कांग्रेस पिछले 28 साल से यूपी और करीब छह साल से देश की सत्ता से बाहर है. ऐसे में आजमगढ़ मंडल में पार्टी के पास कैडर की कमी तो है ही साथ ही पार्टी एक अदद बिजली का कनेक्शन तक नहीं ले पा रही है. वहीं दूसरी तरफ देश की सबसे मजबूत पार्टी का तमगा हासिल करने वाली भाजपा का नगर कार्यालय भी 'कटिया कनेक्शन' के सहारे रोशन हो रहा है. इन कार्यालयों में पंखा और बल्ब से लेकर कूलर तक चोरी की लाइनों से चलते हैं.

ये भी पढ़ें: आजमगढ़: ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ खोला मोर्चा, जिलाधिकारी कार्यालय का किया घेराव

इन पार्टी कार्यालयों में प्रतिदिन सैकड़ों नेता पहुंचते हैं, जो समाज में तो लोगों को कायदे-कानून का पाठ पढ़ाते हैं, लेकिन अपने कार्यालय में हो रही बिजली चोरी पर मौन साधे हुए हैं. दोनों ही दलों के कार्यालय नगर पालिका के भवन में किराए पर चल रहे हैं. बगल में ही जिलाधिकारी कार्यालय है तो चंद कदम पर एसपी का ऑफिस, लेकिन कार्रवाई तो दूर कोई मामले का संज्ञान भी नहीं लेता है.

मामला संज्ञान में आया है. जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी.
-अरविंद सिंह, अधिशासी अभियंता

ABOUT THE AUTHOR

...view details