उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: आवंटन पत्र मिलने के बाद भी नहीं मिला कांशीराम शहरी आवास पर कब्जा - कांशीराम शहरी आवास योजना

आजमगढ़ के रमेश वर्मा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कांशीराम शहरी आवास योजना के तहत मकान का आवंटन पत्र दिया गया. लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी रमेश वर्मा को घर पर कब्जा नहीं मिला.

जानकारी देते जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी.

By

Published : Mar 8, 2019, 10:00 PM IST

आजमगढ़:प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जनवरी 2018 में कांशीराम शहरी आवास योजना के तहत बने मकान का आवंटन पत्र रमेश वर्मा को दिया गया था. मुख्यमंत्री द्वारा इस आवंटन पत्र के दिए जाने के एक वर्ष बाद भी आज तक रमेश वर्मा को इस मकान पर कब्जा नहीं मिल सका है. मकान पर कब्जे के लिए रमेश वर्मा ने कई बार सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाए, लेकिन अभी तक न्याय नहीं मिल सका.

जानकारी देते जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी.

ईटीवी भारत से बातचीत में रमेश वर्मा ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक वर्ष पूर्व कांशीराम शहरी गरीब आवास योजना के तहत बने भवन के लिए मुझे आवंटन पत्र दिया था, लेकिन एक वर्ष से अधिक का समय हो गया. अभी तक हमें कब्जा नहीं मिला. उन्होंने बताया कि कब्जे के लिए जिले के कमिश्नर जिलाधिकारी व एडीएम प्रशासन से कई बार मुलाकात कर चुका हूं.अभी तक सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा है.चाय की दुकान चलाकर गुजर-बसर करने वाले रमेश वर्मा का कहना है कि अधिकारियों के पास दौड़ते दौड़ते अब मैं थक गया हूं.

रमेश वर्मा को कब्जा न दिए जाने के सवाल पर आजमगढ़ के जिला अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी का कहना है कि रमेश वर्मा की तरह जितने भी लोग हैं. उनके सत्यापन का काम चल रहा है और बहुत जल्द ही इन लोगों को कब्जा दे दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details