आजमगढ़:कौन बनेगा करोड़पति के 15वें एपिसोड में जिले के जसलीन ने एक करोड़ रुपए जीते है. जसलीन की सफलता पर परिजनों व ग्रामीणों में खुशी का माहौल है. इनाम जीतने के बाद घर लौटने पर जसलीन का जोरदार स्वागत किया गया. वहीं, इनाम की राशि से जसलीन ने अपने कच्चे मकान को पक्का कराने की बात कही है. जसलीन कुमार मूलरूप से जिले के रानी की सराय ब्लॉक अंतर्गत आवंक गांव के निवासी हैं. गौरतलब है कि जसलीन जब केबीसी के सेट पर थे तो एक प्रशन के उत्तर के दौरान जसलीन ने अमिताभ बच्चन से कहा कि उन्हें ठंड लग रही है. इस पर अमिताभ बच्चन ने एक जैकेट निकाल कर जसलीन को पहनने के लिए दे दी.
12 साल बाद सपना हुआ पूराःबता दें कि आंवक गांव निवासी जसलीन साधारण परिवार से है. उसके पिता रामसूरत मोटर मैकेनिक है. जसलीन ने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण स्नातक की पढ़ाई पूरी नहीं कर सके थे. इसीलिए अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए कपड़े के शोरूम में बतौर सेल्समैन काम करना शुरू कर दिया था. जसलीन ने बताया कि उनको पता था केबीसी की हॉट सीट पर पहुंच कर ही वह अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधार सकते हैं. इसीलिए जॉब के साथ केबीसी की तैयारी शुरू कर दी. इसी दौरान केबीसी में प्रतिभाग करने के लिए नाम आने पर चले गए. जहां 15 वें एपिसोड में उन्होंने एक करोड़ रूपए का इनाम जीता. वहीं, जसलीन ने बताया कि केबीसी की हॉटसीट तक पहुंचने में उन्हे 12 साल लग गए.