आजमगढ़:अशरफिया उर्दू विश्वविद्यालय में CAA को लेकर हुए बवाल के बाद एक नया खुलासा हुआ है. खुलासा में पता चला है कि सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदर्शन करने के लिए भीड़ इकट्ठा की गई थी. एसपी ने कार्रवाई करते हुए दो दिनों के लिए इंटरनेट बंद कर दिया.
दंगा भड़काने के लिए किया गया सोशल मीडिया का प्रयोग.
CAA को लेकर हुए बवाल में खुलासा
- CAA और NRC को लेकर पूरे देश में प्रदर्शन हो रहा है.
- मंगलवार को मुबारकपुर स्थित अशरफिया उर्दू विश्विद्यालय के छात्रों ने भी इसका विरोध प्रदर्शन किया.
- प्रदर्शन में कुछ बाहरी युवक माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहे थे.
- पुलिस की सतर्कता और खुफिया विभाग की निगरानी से कोई बड़ा बवाल नहीं हो पाया.
इसे भी पढ़ें:- डीएम ने इंटरनेट के साथ शैक्षिक संस्थानों को भी बंद करने का दिया आदेश
मुबारकपुर बवाल में सोशल मीडिया का कनेक्शन सामने आ रहा है. CAA के विरोध प्रदर्शन के लिए उर्दू विश्विद्यालय के सामने जो भीड़ इकट्ठा की गई थी, वह सोशल मीडिया के माध्यम से जुटाई गई थी. साइबर सेल के अनुसार तीन दिनों से इन सोशल साइटों का प्रयोग तेजी से हो रहा था. पुलिस सोशल साइटों के ग्रुप एडमिन के साथ ही गलत अफवाह फैलाने वाले लोगों की तलाश शुरू कर दी है.
पता चला है कि दंगा भड़काने में सोशल मीडिया का प्रयोग किया गया है. ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. जिले में दो दिनों के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया है.
-त्रिवेणी सिंह, एसपी