उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

आजमगढ़: विश्व योग दिवस पर इंद्रासन पांडे ने बनाया नया रिकॉर्ड, 45 मिनट तक किया शीर्षासन

By

Published : Jun 21, 2019, 11:42 AM IST

विश्व योग दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पुरुष, महिलाएं और बच्चों ने हिस्सा लिया. जनपद के इंद्रासन पांडे ने 45 मिनट तक शीर्षासन कर एक नया कीर्तिमान बनाया.

मनाया गया विश्व योग दिवस.

आजमगढ़: विश्व योग दिवस के अवसर पर सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम ब्रह्मस्थान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में आमजन भी उपस्थित रहे.

मनाया गया विश्व योग दिवस.
  • योग शिविर में बड़ी संख्या में पुरुष, महिलाएं और बच्चों ने हिस्सा लिया.
  • योग दिवस कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र इंद्रासन पांडे रहे.
  • उन्होंने 45 मिनट तक शीर्षासन कर एक नया कीर्तिमान बनाया.
  • कार्यक्रम में योग के महत्व और योग के फायदे के बारे में जानकारी दी गई.

ईटीवी भारत से बातचीत में इंद्रासन पांडे ने बताया कि पिछले वर्ष योग दिवस के अवसर पर 38 मिनट शीर्षासन कर रिकॉर्ड बनाया था. इस बार उस पुराने रिकॉर्ड को तोड़कर 45 मिनट का रिकॉर्ड बनाया है. इंद्रासन पांडे पेशे से शिक्षक हैं. उन्होंने कहा कि प्रतिदिन 30 से 40 मिनट की प्रैक्टिस से यह सब कुछ संभव हो पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details