आजमगढ़:जिले की मंडलायुक्त कनकलता त्रिपाठी और जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह जनपद में तमसा नदी के किनारे ग्रीनलैंड में बने मकानों को चिन्हित करने के निर्देश आजमगढ़ विकास प्राधिकरण के सचिव बाबू सिंह को दिए थे. इसके तहत 607 मकान चिन्हित किए गए हैं जो ग्रीनलैंड में बने हुए हैं.
- जनपद में तमसा नदी के किनारे बने मकानों को गिराने के निर्देश नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने आजमगढ़ दौरे के बाद दिए थे.
- नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने आजमगढ़ प्रशासन को तमसा नदी से 75 मीटर की दूरी पर बने सारे मकानों को चिन्हित करने के निर्देश दिए थे.
- इसके साथ ही जो भी ऐसे मकान हैं जो नदी की धारा को प्रभावित करते हैं उन सभी मकानों को चिन्हित कर ध्वस्त करने का निर्देश भी दिया था.
- इसी कड़ी में आजमगढ़ प्रशासन ने इन सभी मकानों को चिन्हित कर लिया है.
- सारे मकान के स्वामियों को नोटिस दिया जा रहा है, जिसके बाद इन सभी मकानों को ध्वस्त किया जाएगा.