उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

निर्दलीय एमएलसी विक्रांत सिंह रिशू ने कहा सीएम योगी में उनकी आस्था - सीएम योगी आदित्यनाथ

आजमगढ़-मऊ क्षेत्र से निर्वाचित एमएलसी विक्रांत सिंह रिशू का आज नगर के बड़ादेव स्थित शॉपिंग मॉल पर भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान एमएलसी विक्रांत सिंह ने सभी को धन्यवाद दिया.

etv bharat
निर्दलीय एमएलसी विक्रांत सिंह रिशू

By

Published : Apr 30, 2022, 6:56 PM IST

आजमगढ़ःएमएलसी विक्रांत सिंह रिशू ने कहा कि उनके क्षेत्र की जो भी समस्याएं होंगी उसका निराकरण किया जायेगा. बीजेपी में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी वो जनता की समस्याओं को सुन रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी आस्था सीएम योगी आदित्यनाथ में है.

नगर के बड़ादेव स्थित एक शॉपिंग मॉल में एमएलसी विक्रांत सिंह रिशू का जिलेवासियों ने फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया. इस दौरान एमएलसी विक्रांत सिंह रिशू ने कहा कि चुनाव के दौरान उनके शुभचिंतक उनके साथ लगे रहे. वही सभी लोग उनका स्वागत कर रहे हैं. उन्होंने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि क्षेत्र की जो भी समस्याएं आयेंगी, उसका निस्तारण करना पहली प्राथमिकता होगी. इसके साथ ही अगर उनके कार्यक्षेत्र के बाहर की समस्याएं होंगी तो उसे शासन स्तर से निस्तारण किया जायेगा.

इसे भी पढ़ें- जगद्गुरु परमहंस आचार्य का एलान, 5 मई को करुंगा ताजमहल में शिव की प्राण प्रतिष्ठा

भारतीय जनता पार्टी में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी वो जनता की सेवा कर रहे हैं. उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं और उनका निस्तारण कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी में जाने का सवाल बाद में है, लेकिन उनकी आस्था प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details