आजमगढ़: शहर को तीन तरफ से घेरकर बहने वाली जीवनदायिनी तमसा कई दिनों तक हुई बारिश से उफान पर है. वहीं नदी का जलस्तर बढ़ने से इसके किनारे रहने वाले हजारों लोगों का जीवन संकट में दिख रहा है. नदी का उफान ऐसा है कि बाढ़ के कारण लगभग 20 हजार की आबादी खतरे में पड़ गई है.
आजमगढ़ में 14 साल बाद तमसा ने दिखाया रौद्र रूप, खतरे में 20 हजार की आबादी - rain in azamgarh
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में लगातार बारिश से तमसा नदी उफान पर है. वहीं बांधों में बने रेगुलेटरों से भी रिसाव शुरू हो गया है, जिसको देखते हुए प्रशासन अलर्ट पर है.
ये भी पढ़ें- आजमगढ़ में घाघरा ने दिखाया रौद्र रूप, कई गांवों से संपर्क टूटा
2005 के बाद तमसा नदी में पानी नाम मात्र का ही रह गया था. ऐसे में लोग नदी के किनारे तक मकान बनवाकर रहने लगे. अब जब नदी ने अपना विकराल रूप दिखाया तो कुछ लोग तो घरों को छोड़कर पलायन कर गए लेकिन अब भी कई लोग छतों का सहारा लिए हुए हैं. तमसा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से महज 1 मीटर 58 सेमी नीचे रह गया है. ऐसे में अगर नदी की रफ्तार यूं ही रही तो सैकड़ों परिवार की जिंदगी बाढ़ से प्रभावित हो सकती है.