आजमगढ़ः जनपद के सगड़ी तहसील के उत्तर में बहने वाली घाघरा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. घाघरा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने से नदी के किनारे रहने वाले लोग काफी डरे हुए हैं. जिस तरह से महुला गढ़वल बांध के पास लगातार घाघरा का जलस्तर बढ़ रहा है. इससे लगभग 35 हजार से अधिक की आबादी प्रभावित होती दिख रही है.
घाघरा नदी का बढ़ा जलस्तर. जनपद के सगड़ी तहसील के अंतर्गत देवारा खास, राजा मोहन पट्टी, साडी सनावड़ा, आराधी अजगरा, मानिकपुर, देवारा इस्माइलपुर, अवघड़ गंज, सहदेव गंज सहित कई गांव घाघरा की बाढ़ के कारण गिर गए हैं. जिला प्रशासन ने इन गांव की मदद के लिए अभी तक नाम भी उपलब्ध नहीं कराई है और न ही इस बारे में जिला प्रशासन कुछ भी बोलने को अभी तैयार है. घाघरा नदी में लगातार बढ़ रहे जलस्तर से इन गांव के किनारे रहने वाले लोग काफी भयभीत हैं.
गांव के लोगों का कहना है कि निश्चित रूप से जिस तरह से घाघरा नदी का जलस्तर बढ़ रहा है. हम लोग काफी डरे हुए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि जिला प्रशासन ने न ही नाव की व्यवस्था की है और न ही इन इलाकों में दवा का छिड़काव किया और न ही कंट्रोल रूम की स्थापना की है. ऐसे में यदि बाढ़ आती है तो हम लोगों के सामने बड़ा संकट भी आ जाएगा. इस बारे में बाढ़ प्रभावित इलाके में रहने वाले राम मिलन का कहना है कि बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासन ने अभी तक कोई इंतजाम नहीं किया है.
बताते चलें कि घाघरा नदी का बहाव व कटान बहुत तेज है. घाघरा नदी आजमगढ़ जनपद के सगड़ी तहसील के बदरवा गेट पर खतरे के निशान से 21 सेंटीमीटर ऊपर, डिघिया गेट पर खतरे के निशान से 78 सेंटीमीटर ऊपर बह रही हैं. ऐसे में जिस प्रकार लगातार घाघरा नदी का जलस्तर बढ़ रहा है. इससे नदी के किनारे गांव में रहने वाले लोग काफी डरे हैं.