आजमगढ़: जनपद में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जनपद में लगातार बढ़ रहे संक्रमण के कारण रोडवेज बसों से यात्रा करने वाले यात्रियों के भी संक्रमित होने का खतरा तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में जिस तरह से परिवहन विभाग लगातार रोडवेज की बसों में ज्यादा यात्रियों को बैठाने का दबाव बना रहा है, उससे कहीं न कहीं संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है.
रोडवेज बसों में ज्यादा यात्रियों को बैठाने का दबाव, बढ़ सकता है कोरोना का खतरा - परिवहन विभाग आजमगढ़
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में परिवहन विभाग लगातार रोडवेज की बसों में ज्यादा यात्रियों को बैठाने का दबाव बना रहा है. इसके चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है और साथ ही कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता दिख रहा है.
विभाग बना रहा ज्यादा कमाई का दबाव
रोडवेज बस के चालक राजेंद्र प्रसाद यादव का कहना है कि निश्चित रूप से बस के सभी ड्राइवरों और कंडक्टर को परिवहन विभाग की तरफ से सैनिटाइजर मिला है पर इन बसों में यात्रियों को बैठाकर ही चलाने का दबाव बनाया जा रहा है. बस के ड्राइवर का कहना है कि विभाग लगातार ज्यादा से ज्यादा कमाई करने का दबाव बन रहा है. इस कारण बसों में ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को बैठाना भी पड़ रहा है. यदि गाड़ी फुल नहीं होगी तो पैसा नहीं आएगा और उसके लिए अधिकारियों की फटकार सुननी पड़ेगी. इस बारे में आजमगढ़ मंडल के आरएम पीके त्रिपाठी ने मोबाइल पर जानकारी देते हुए बताया कि बसों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है और बिना मास्क के यात्रियों को बसों में प्रवेश भी नहीं दिया जा रहा है.
बसों में नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
आजमगढ़ जनपद में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. आजमगढ़ मंडल के आरएम पीके त्रिपाठी बसों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने की बात कर रहे हैं. वहीं जिस तरह से ड्राइवर लगातार ज्यादा कमाई करने की बात कर रहे हैं, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बसों में सोशल डिस्टेंसिंग का कितना कड़ाई से अनुपालन कराया जा रहा है.