आजमगढ़: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आजमगढ़ सीट से चुनाव जीत लिया है. उन्होंने भाजपा के दिनेश लाल यादव निरहुआ को परास्त किया. देर रात को जारी हुए परिणामों में अखिलेश ने ढाई लाख से ज्यादा मतों से जीत हासिल की है. हालांकि, पार्टी के खराब प्रदर्शन और पत्नी डिंपल यादव की हार से उनकी यह जीत फीकी नजर आई.
कुछ ऐसा रहा आजमगढ़ में अखिलेश और निरहुआ के बीच मुकाबला - अखिलेश यादव ने निरहुआ को दी शिकस्त
लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम भाजपा के हक में रहे हैं. सपा-बसपा गठबंधन 20 सीटों के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सका. समाजवादी पार्टी ने 5 सीटों पर जीत हासिल की है. सपा पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव आजमगढ़ सीट से उम्मीदवार थे जहां उनका मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी भोजपुरी स्टार निरहुआ से था.
![कुछ ऐसा रहा आजमगढ़ में अखिलेश और निरहुआ के बीच मुकाबला](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3369250-746-3369250-1558660371860.jpg)
आजमगढ़ जिला निर्वाचन अधिकारी.
अखिलेश यादव ने निरहुआ को दी करारी शिकस्त.
आजमगढ़ लोकसभा सीट : चुनाव परिणाम
- जिलाधिकारी ने देर रात जारी किए अंतिम चुनाव परिणाम.
- पहले ही राउंड से अखिलेश यादव ने निरहुआ के मुकाबले बनाई बढ़त.
- राउंड दर राउंड उनकी यह बढ़त मजबूत होती गई.
- 33 वें और आखिरी रांउड में अखिलेश ने 2 लाख 59 हजार 874 मतों से चुनाव जीत लिया.
- अखिलेश यादव को कुल 6 लाख 21 हजार 578 वोट मिल जबकि भाजपा के निरहुआ 3 लाख 61 हजार 704 वोट पाने में सफल रहे.
- अखिलेश की जीत से सपा खेमे में उत्साह तो दिखा, लेकिन पार्टी और गठबंधन की करारी हार से उनकी जीत का मजा हुआ किरकिरा हो गया.