आजमगढ़:जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर अजमगढ़ स्थित ताल सलोना यहां के रहने वाले लोगों की जीविका का मुख्य साधन है. इस तालाब से आसपास के लगभग 12 से अधिक गांव के लोग अपना भरण-पोषण करते हैं. इस तालाब से 50 हजार से अधिक की आबादी लाभान्वित होती है.
स्थानीय लोगों की जीविका का मुख्य साधन
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए इस क्षेत्र के रामलाल ने बताया कि लगभग 21 किलोमीटर एरिया में फैले इस तालाब से यहां के लगभग 50 हजार से अधिक लोग लाभान्वित होते हैं. आसपास के लोग इस तालाब में मछली पालन कर अपनी जीविका चलाते हैं और उसे बाजार में ले जाकर बेचते हैं. उन्होंने कहा कि न तो प्रशासन और न ही सरकार ने कभी हम लोगों की तरफ ध्यान दिया.
ये भी पढ़ें: तीन तलाक मामले में दिल्ली के बाद आजमगढ़ में हुई दूसरी गिरफ्तारी