उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़ के ताल सलोना से 50 हजार से अधिक की आबादी का होता है भरण-पोषण - आजमगढ़

आजमगढ़ जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ताल सलोना से यहां की बड़ी आबादी लाभान्वित होती है. लगभग 25 किलोमीटर की एरिया में फैले इस तालाब में आसपास के गांव के लोग मछली पकड़कर कर बाजार में बेचते हैं.

ताल सलोना, आजमगढ़.

By

Published : Aug 19, 2019, 4:37 PM IST

आजमगढ़:जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर अजमगढ़ स्थित ताल सलोना यहां के रहने वाले लोगों की जीविका का मुख्य साधन है. इस तालाब से आसपास के लगभग 12 से अधिक गांव के लोग अपना भरण-पोषण करते हैं. इस तालाब से 50 हजार से अधिक की आबादी लाभान्वित होती है.

लोगों की आजीविका का मुख्य साधन है ताल सलोना.

स्थानीय लोगों की जीविका का मुख्य साधन

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए इस क्षेत्र के रामलाल ने बताया कि लगभग 21 किलोमीटर एरिया में फैले इस तालाब से यहां के लगभग 50 हजार से अधिक लोग लाभान्वित होते हैं. आसपास के लोग इस तालाब में मछली पालन कर अपनी जीविका चलाते हैं और उसे बाजार में ले जाकर बेचते हैं. उन्होंने कहा कि न तो प्रशासन और न ही सरकार ने कभी हम लोगों की तरफ ध्यान दिया.

ये भी पढ़ें: तीन तलाक मामले में दिल्ली के बाद आजमगढ़ में हुई दूसरी गिरफ्तारी

हम लोगों की आजीविका का एकमात्र साधन यही तालाब है. इसी से हम लोग अपनी जीविका चलाते हैं.

रामलाल , स्थानीय

25 किलोमीटर दूर में फैले इस तालाब से 50हजार से अधिक की आबादी लाभान्वित होती है. हम लोग यहां मछली पालकर बाजार में बेचते हैं, जिससे हम लोगों का घर चलता है .

सुदामा केवट, स्थानीय

ABOUT THE AUTHOR

...view details