आजमगढ़: हैदराबाद की बेटी के साथ दरिंदगी कर हत्या करने वाले आरोपियों को जिस तरह से शुक्रवार को हैदराबाद पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है. इसका समर्थन पूरे देश की महिलाओं व बेटियों से मिल रहा है.
महिलाओं की क्या रही प्रतिक्रिया
इस मामले पर अनुपमा अग्रवाल का कहना है कि जिस तरह से लगातार बच्चियों, महिलाओं के साथ हैवानियत बढ़ती जा रही है. निश्चित रूप से इस तरह के दोषियों को इसी तरह की सजा मिलनी चाहिए. हैदराबाद की पुलिस ने सराहनीय काम किया है. देश व प्रदेश में जिस तरह से इस तरह की घटनाओं में आरोपी पकड़े जा रहे हैं. उनके खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई होनी चाहिए.
आजमगढ़ की महिलाओं ने किया समर्थन इस बारे में आकांक्षा गुप्ता का कहना है कि जिस तरह से लगातार महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ रहे हैं. निश्चित रूप से इन अपराधियों के मन में कानून का डर नहीं रह गया है, लेकिन हैदराबाद पुलिस ने आरोपियों को मौत के घाट उतार दिया है. निश्चित रूप से इससे अन्य प्रदेश की पुलिस को भी सबक लेना चाहिए.
क्या हुआ था 24 नवंबर की रात
हैदराबाद की बेटी की ही तरह आजमगढ़ जनपद में भी विगत 24 नवंबर को एक दरिंदे ने मां बेटी के साथ गैंगरेप कर हत्या कर दी थी. आजमगढ़ की महिलाओं का कहना है कि इस दरिंदगी के गुनाहगार को भी इसी तरह की सजा मिलनी चाहिए, जिससे इन अपराधियों के मन में डर पैदा हो सके.